Ananya Panday:अनन्या ने इन दो लोगों की सलाह पर साइन की थी ‘लाइगर’, बोलीं- गलतियां सबसे होती हैं – Kwk 8: Ananya Panday Reacts To Liger Debacle Says Her Mom Bhavana Panday And Karan Johar Advised To Sign It

mumbai_highlights
mumbai_highlights

Ananya Panday:अनन्या ने इन दो लोगों की सलाह पर साइन की थी ‘लाइगर’, बोलीं- गलतियां सबसे होती हैं – Kwk 8: Ananya Panday Reacts To Liger Debacle Says Her Mom Bhavana Panday And Karan Johar Advised To Sign It
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/09/750×506/karanae-jahara-ananaya-pada-bhavana-pada_1699499661.jpeg

करण जौहर के चर्चित शो ‘कॉफी विद करण’ के आठवें सीजन में अनन्या पांडे ने सारा अली खान के साथ शिरकत की। इस दौरान दोनों ने फिल्म निर्देशक से कई दिलचस्प बातें साझा कीं। अनन्या पांडे अपनी निजी जिंदगी और करियर पर भी बात करती नजर आईं। बता दें कि बीते वर्ष अनन्या ने साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘लाइगर’ में काम किया था, जो बुरी तरह फ्लॉप रही। अब अभिनेत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।




अनन्या पांडे ने कहा कि उन्हें हमेशा अपनी मां भावना पांडे का सपोर्ट मिला है। यह उनके लिए एक ब्लेसिंग है। अनन्या का कहना है कि उन्होंने कम उम्र में करियर की शुरुआत की, ऐसे में उन्हें अपने माता-पिता के सपोर्ट की काफी जरूरत महसूस हुई, खासतौर से मां का सपोर्ट उनके लिए जरूरी रहा, जो उन्हें मिला भी।





#Ananya #Pandayअननय #न #इन #द #लग #क #सलह #पर #सइन #क #थ #लइगर #बल #गलतय #सबस #हत #ह #Kwk #Ananya #Panday #Reacts #Liger #Debacle #Mom #Bhavana #Panday #Karan #Johar #Advised #Sign