Air Pollution:दिवाली से पहले मुंबई की ‘सांसों’ में घुला जहर, अंधेरी और मझगांव में एक्यूआई 300 के पार – Air Pollution: Poison In Mumbai’s Breath Before Diwali, Aqi Crosses 300 In Andheri And Mazgaon
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/20/750×506/mumbai_1697820592.jpeg

मुंबई
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दिवाली पूरे तीन सप्ताह और सर्दियां दो महीने दूर हैं। लेकिन, उससे पहले ही जहरीली हवा ने मुंबई के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। दरअसल, बुधवार को मुंबई में पीएम 10 (पार्टिकुलेट मैटर) का स्तर दिल्ली के स्तर को पार कर गया। एक दिन पहले गुरुवार को मुंबई का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 191 तक पहुंच गया, जो दिल्ली के 84 से भी खराब है। अंधेरी और मझगांव ने 300 से ज्यादा का आंकड़ा छुआ; सायन और बांद्रा कुर्ला कॉम्पलैक्स में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के पार चला गया और एक्यूआई 200 से ऊपर होने को ‘खराब’, 300 से ऊपर को ‘बहुत खराब’ और ‘स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा’ माना जाता है।
#Air #Pollutionदवल #स #पहल #मबई #क #सस #म #घल #जहर #अधर #और #मझगव #म #एकयआई #क #पर #Air #Pollution #Poison #Mumbais #Breath #Diwali #Aqi #Crosses #Andheri #Mazgaon