Air Pollution:गैस चैंबर बनी दिल्ली, आसमान में छाई जहरीले धुएं की चादर; नोएडा में भी हवा की हालत गंभीर – Aqi In Delhi Today: Air Pollution Level In Delhi Ncr, Air Quality Index Noida
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/04/750×506/air-pollution_1699065363.jpeg
Air Pollution
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश की राजधानी दिल्ली स्मॉग की चादर में लिपट गई है। लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। शनिवार सुबह को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आनंद विहार में एक्यूआई 448 है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है। इसके अलावा जहांगीरपुरी में 421, द्वारका सेक्टर-8 में 435 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 421 दर्ज किया गया है। नोएडा सेक्टर-116 में एक्यूआई 426 और नोएडा सेक्टर 62 में 428 है।
#WATCH | Delhi: Morning visuals from Anand Vihar as the AQI in the area stands at 448, in the ‘Severe’ category as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/tBs1YWaY3n
— ANI (@ANI) November 4, 2023
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और हमारे पर्यावरण मंत्री लगातार जमीन पर काम कर रहे हैं। दिल्ली के लोगों और सरकार की कड़ी मेहनत के कारण, हमारे पास 200 अच्छे वायु दिवस थे। पंजाब में, हमने पराली जलाने की घटना को 50-67% तक कम किया है। पंजाब में हम हर जगह निगरानी कर रहे हैं, लेकिन अन्य सरकारें निगरानी तक नहीं कर रही हैं। मैंने कल एक रिपोर्ट पढ़ी, जिसमें भारत के 52 सबसे प्रदूषित जिलों में से 22 हरियाणा के हैं, जबकि सिर्फ 2 जिले पंजाब के हैं…हरियाणा में मॉनिटरिंग ही नहीं हो रही तो समाधान कैसे देंगे? समस्याओं से भागते हैं।
#Air #Pollutionगस #चबर #बन #दलल #आसमन #म #छई #जहरल #धए #क #चदर #नएड #म #भ #हव #क #हलत #गभर #Aqi #Delhi #Today #Air #Pollution #Level #Delhi #Ncr #Air #Quality #Index #Noida