Agra:जिला अस्पताल में पीठ पर पिता को लादकर भटकता रहा बेटा, नहीं मिली व्हीलचेयर या स्ट्रेचर – Son Kept Wandering Carrying His Father On His Back When No Stretcher Found In Agra District Hospital

mumbai_highlights
mumbai_highlights

Agra:जिला अस्पताल में पीठ पर पिता को लादकर भटकता रहा बेटा, नहीं मिली व्हीलचेयर या स्ट्रेचर – Son Kept Wandering Carrying His Father On His Back When No Stretcher Found In Agra District Hospital
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/29/750×506/agra-jal-asapatal-ma-patha-para-pata-ka-lthakara-bhatakata-raha-bta_1698574866.jpeg

son kept wandering carrying his father on his back When no stretcher found in Agra District Hospital

Agra: जिला अस्पताल में पीठ पर पिता को लादकर भटकता रहा बेटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ताजनगरी आगरा के जिला अस्पताल में मरीजों के लिए व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की कमी है। शनिवार को यहां पैर टूटे मरीज के लिए व्हीलचेयर या स्ट्रेचर नहीं मिला। इससे बेटे ने पिता को पीठ पर लादा और कक्ष में पहुंचकर डॉक्टर को दिखाया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।

बिजलीघर निवासी राजकुमार को रिक्शे से गिरने से पैर में सूजन आ गई थी। चल-फिर नहीं पा रहे थे। इस पर बेटा पिता को ऑटो से लेकर जिला अस्पताल पहुंचा और पर्चा बनवाया। व्हीलचेयर नहीं मिली तो पीठ पर लादकर हड्डी रोग विभाग लेकर गया।

यह भी पढ़ेंः-  UP: मैडम! पति बहुत प्रताड़ित करता है… सबक सिखा दो, बस जेल मत भेजना; पत्नी की कहानी सुन पुलिस भी चकरा गई

डॉक्टर ने फ्रैक्चर बताते हुए प्लास्टर भी कर दिया। वापसी पर भी व्हीलचेयर नहीं मिली। प्रमुख अधीक्षिका डॉ. अनीता शर्मा ने बताया कि ओपीडी पर व्हीलचेयर, स्ट्रेचर की सुविधा है। इसकी सुविधा क्यों नहीं मिली, इसकी जांच करती हूं।

#Agraजल #असपतल #म #पठ #पर #पत #क #लदकर #भटकत #रह #बट #नह #मल #वहलचयर #य #सटरचर #Son #Wandering #Carrying #Father #Stretcher #Agra #District #Hospital