Afg Vs Sl Live:131 रन पर अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, रहमत शाह 62 रन बनाकर आउट – Afg Vs Sl World Cup Live: Icc Wc 2023 Afghanistan Vs Sri Lanka Today Match At Mca
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/30/750×506/afg-vs-sl_1698674187.jpeg
09:02 PM, 30-Oct-2023
AFG vs SL Live: अफगानिस्तान का स्कोर 150 रन के पार
तीन विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है।
08:30 PM, 30-Oct-2023
AFG vs SL Live: अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा
131 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा है। रहमत शाह 74 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। कसून रजिता ने उन्हें करुणारत्ने के हाथों कैच कराया। इससे एक गेंद पहले ही समरविक्रमा ने उनका कैच छोड़ा था, लेकिन रहमत इसका फायदा नहीं उठा सके। अब हशमतुल्लाह शहीदी के साथ अजमतुल्लाह ओमरजई क्रीज पर हैं। 30 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 139/3 है।
08:26 PM, 30-Oct-2023
AFG vs SL Live: रहमत और हशमतुल्लाह के बीच शतकीय साझेदारी
रहमत शाह और हशमतुल्लाह शहीदी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और अब अफगानिस्तान की टीम जीत की तरफ बढ़ रही है। श्रीलंका की खराब फील्डिंग ने अफगानिस्तान का काम और आसान किया है। 27 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 126/2 है।
08:25 PM, 30-Oct-2023
AFG vs SL Live: रहमत शाह का अर्धशतक
रहमत शाह ने 61 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह वनडे क्रिकेट में उनका 25वां अर्धशतक है। उनकी शानदार पारी के चलते अफगानिस्तान की टीम एक और अहम जीत की तरफ बढ़ रही है। 25 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 119/2 है।
08:23 PM, 30-Oct-2023
AFG vs SL Live: अफगानिस्तान का स्कोर 100 रन के पार
दो विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। रहमत शाह और हशमतुल्लाह शहीदी क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपनी टीम को लक्ष्य के करीब ले जा रहे हैं।
07:43 PM, 30-Oct-2023
AFG vs SL Live: अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा
73 रन पर अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा है। इब्राहिम जादरान 57 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। दिलशान मदुशंका ने उन्हें दिमुथ करुणारत्ने के हाथों कैच कराया। अब रहमत शाह के साथ कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी क्रीज पर हैं। 19 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 83//2 है।
07:18 PM, 30-Oct-2023
AFG vs SL Live: इब्राहिम-रहमत ने संभाली पारी
रहमनुल्लाह गुरबाज के आउट होने के बाद इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने अफगानिस्तान की पारी संभाली है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। अफगानिस्तान का स्कोर 14 ओवर के बाद 64/1 है।
06:41 PM, 30-Oct-2023
AFG vs SL Live: अफगानिस्तान की खराब शुरुआत
242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने खराब शुरुआत की है। रहमनुल्लाह गुरबाज खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। मदुशंका ने उन्हें बोल्ड किया। अब रहमत शाह और इब्राहिम जादरान क्रीज पर हैं। पांच ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 20/1 है।
05:52 PM, 30-Oct-2023
AFG vs SL Live: श्रीलंका ने 241 रन बनाए
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान को यह मैच जीतने के लिए निर्धारित 50 ओवर में 242 रन बनाने होंगे। श्रीलंका के लिए किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन सभी के छुटपुट योगदान के चलते टीम 200 रन के पार पहुंच गई। सबसे ज्यादा पथुम निसांका ने बनाए। कुसल मेंडिस ने 39 और सदीरा समरविक्रमा ने 36 रन का योगदान दिया। अंत में तीक्ष्णा ने 29 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारुकी ने चार विकेट लिए। मुजीब उर रहमान को दो विकेट मिले। अजमतुल्लाह और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।
05:45 PM, 30-Oct-2023
AFG vs SL Live: श्रीलंका का नौवां विकेट गिरा
239 रन पर श्रीलंका का नौवां विकेट गिरा है। मैथ्यूज 26 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। फारुकी ने उन्हें मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराया। अब कसून रजिता और दिलसान मदुशंका क्रीज पर हैं।
05:42 PM, 30-Oct-2023
AFG vs SL Live: श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा
230 रन पर श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा है। महीष तीक्ष्णा 31 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। फजलहक फारुकी ने उन्हें बोल्ड किया। अब मैथ्यूज के साथ कसून रजिता क्रीज पर हैं। 48 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 238/8 है।
05:27 PM, 30-Oct-2023
AFG vs SL Live: श्रीलंका का स्कोर 200 रन के पार
सात विकेट के नुकसान पर श्रीलंका का स्कोर 200 रन के पार जा चुका है। मैथ्यूज के साथ तीक्ष्णा क्रीज पर हैं। ये दोनों अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाकर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाना चाहेंगे। 46 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 222/7 है।
05:26 PM, 30-Oct-2023
AFG vs SL Live: श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा
185 रन पर श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा है। चमीरा एक रन बनाकर रन आउट हो गए। इब्राहिम जादरान ने उन्हें रन आउट किया। अब मैथ्यूज के साथ तीक्ष्णा क्रीज पर हैं।
05:16 PM, 30-Oct-2023
AFG vs SL Live: श्रीलंका का छठा विकेट गिरा
180 रन पर श्रीलंका का छठा विकेट गिरा है। चरिथ असालंका 28 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। फजलहक फारुकी ने उन्हें राशिद खान के हाथों कैच कराया। अब मैथ्यूज के साथ चमीरा क्रीज पर हैं।
04:42 PM, 30-Oct-2023
AFG vs SL Live: श्रीलंका के पांच विकेट गिरे
167 रन पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। राशिद खान ने धनंजय डे सिल्वा को बोल्ड किया। उन्होंने 26 गेंद में 14 रन बनाए। अब चरिथ असालंका के साथ मैथ्यूज क्रीज पर हैं। 38 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 180/5 है।
#Afg #Live131 #रन #पर #अफगनसतन #क #तसर #वकट #गर #रहमत #शह #रन #बनकर #आउट #Afg #World #Cup #Live #Icc #Afghanistan #Sri #Lanka #Today #Match #Mca