Afg Vs Pak:इस विश्व कप में तीसरा उलटफेर; पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार, अफगानिस्तान ने आठ विकेट से हराया – Afg Vs Pak Match Report And Highlights With Scorecard Update As Afghanistan Beat Pakistan By 8 Wickets Odi Wc

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read
Afg Vs Pak:इस विश्व कप में तीसरा उलटफेर; पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार, अफगानिस्तान ने आठ विकेट से हराया – Afg Vs Pak Match Report And Highlights With Scorecard Update As Afghanistan Beat Pakistan By 8 Wickets Odi Wc

Afg Vs Pak:इस विश्व कप में तीसरा उलटफेर; पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार, अफगानिस्तान ने आठ विकेट से हराया – Afg Vs Pak Match Report And Highlights With Scorecard Update As Afghanistan Beat Pakistan By 8 Wickets Odi Wc
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/23/750×506/afg-vs-pak_1698081138.jpeg

AFG vs PAK Match Report and Highlights with scorecard Update as Afghanistan beat Pakistan by 8 wickets ODI WC

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वनडे विश्व कप 2023 में उलटफेर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को इस विश्व कप का तीसरा बड़ा उलटफेर हुआ। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। इससे पहले अफगान टीम ने इंग्लैंड को धोया था, जबकि नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 282 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्ता ने 49 ओवर में दो विकेट खोकर 286 रन बना लिए और आठ विकेट से मैच अपने नाम किया। 

पाकिस्तान के लिए बाबर ने 74 रन बनाए और अबदुल्लाह शफीक ने 58 रन की पारी खेली। वहीं, अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 87, रहमत शाह ने नाबाद 77 और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 65 रन बनाए। कप्तान शहीदी ने नाबाद 48 रन बनाए।

वनडे विश्व कप 2023 में यह पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार है। वहीं, अफगानिस्तान ने दूसरा उलटफेर करने के साथ ही अंकतालिका में बड़ी छलांग लगाई है। अब यह टीम छठे स्थान पर आ गई है, जबकि गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम आखिरी पायदान पर है। इन तीन उलटफेर ने अंक तालिका और सेमीफाइनल के समीकरण काफी रोचक कर दिए हैं।

#Afg #Pakइस #वशव #कप #म #तसर #उलटफर #पकसतन #क #लगतर #तसर #हर #अफगनसतन #न #आठ #वकट #स #हरय #Afg #Pak #Match #Report #Highlights #Scorecard #Update #Afghanistan #Beat #Pakistan #Wickets #Odi

Share this Article