Adani Row:राहुल गांधी ने अदाणी समूह पर लगाया कोयले के आयात में घोटाले का आरोप, कहा- 12 हजार करोड़ का हुआ गबन – Rahul Gandhi Shows A Media Report On ‘adani And The Mysterious Coal Price Rises’ At A Press Conference

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read
Adani Row:राहुल गांधी ने अदाणी समूह पर लगाया कोयले के आयात में घोटाले का आरोप, कहा- 12 हजार करोड़ का हुआ गबन – Rahul Gandhi Shows A Media Report On ‘adani And The Mysterious Coal Price Rises’ At A Press Conference

Adani Row:राहुल गांधी ने अदाणी समूह पर लगाया कोयले के आयात में घोटाले का आरोप, कहा- 12 हजार करोड़ का हुआ गबन – Rahul Gandhi Shows A Media Report On ‘adani And The Mysterious Coal Price Rises’ At A Press Conference

Rahul Gandhi shows a media report on 'Adani and the mysterious coal price rises' at a press conference

Rahul Gandhi
– फोटो : Youtube/RahulGandhi

विस्तार


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर अदाणी समूह पर बड़ा हमला किया है। राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘अदाणी और कोयले की रहस्यमयी कीमतों में वृद्धि’ पर एक मीडिया रिपोर्ट दिखाई। राहुल ने कहा, “अदाणी जी जो चाहते हैं उन्हें मिल जाता है। सब जानते हैं कि अदाणी समूह ने भ्रष्टाचार किया है। राहुल गांधी ने अदाणी समूह पर बड़ा आरोप लगाया। अदाणी ने 32000 हजार करोड़ का घोटाला किया। अदाणी समूह को सरकार का संरक्षण मिल रहा है। महंगी बिजली के पीछे अदाणी समूह का हाथ है। सवाल उठने पर भी जांच नहीं की जा रही है। ऐसी क्या बात है कि जांच नहीं हो रही है।” राहुल गांधी ने कहा कि अदाणी समूह ने कोयले के आयात में गड़बड़ी की और 12000 करोड़ रुपये का गबन किया है।

शरद पवार अदाणी को नहीं बचा रहे, पीएम बचा रहे इसलिए उनसे सवाल

प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी से सवाल किया गया कि वे शरद पवार से यह सवाल क्यों नहीं पूछते हैं, क्योंकि आईएनडीआईए गठबंधन के विरोध के बाद भी उन्होंने अदाणी से मुलाकात की थी। इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अब तक शरद पवार से कोई सवाल नहीं किया है क्योंकि शरद पवार प्रधानमंत्री नहीं हैं। बता दें कि विदेशी अखबार फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अदाणी की कंपनी ने कम कीमत में कोयले की खरीद की और उसका दाम बढ़ाकर बताया। राहुल राहुल गांधी ने आगे कहा, शरद पवार अदाणी को नहीं बचा रहे हैं। उन्हें पीएम मोदी बचा रहे हैं। इसलिए मैं शरद पवार से नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी से सवाल कर रहा हूं। अगर शरद पवार प्रधानमंत्री बन जाएंगे और अदाणी को बचाने की कोशिश करेंगे तो मैं उनसे भी ये सवाल करूंगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।

Share this Article