Noida:शुभ लाभ महोत्सव के मेगा लकी ड्रॉ में बरेली के अंकुर ने जीती कार, अमर उजाला कार्यालय में चुना गया विजेता – Amar Ujala Shubh Labh Mahotsav: Ankur From Bareilly Wins Car In Mega Lucky Draw

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read
Noida:शुभ लाभ महोत्सव के मेगा लकी ड्रॉ में बरेली के अंकुर ने जीती कार, अमर उजाला कार्यालय में चुना गया विजेता – Amar Ujala Shubh Labh Mahotsav: Ankur From Bareilly Wins Car In Mega Lucky Draw

Noida:शुभ लाभ महोत्सव के मेगा लकी ड्रॉ में बरेली के अंकुर ने जीती कार, अमर उजाला कार्यालय में चुना गया विजेता – Amar Ujala Shubh Labh Mahotsav: Ankur From Bareilly Wins Car In Mega Lucky Draw
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/05/750×506/1_1699135896.jpeg

Amar Ujala Shubh Labh Mahotsav: Ankur from Bareilly wins car in mega lucky draw

लकी ड्रॉ के कार विजेता अंकुर अग्रवाल…
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


अमर उजाला की ओर से आयोजित शुभ लाभ महोत्सव का मेगा लकी ड्रॉ शनिवार को निकाला गया। पुष्य नक्षत्र के दिन लकी ड्रॉ के माध्यम से बरेली के सिविल लाइंस निवासी अंकुर अग्रवाल ने कार जीती है। अंकुर ने बरेली के कुतुबखाना स्थित न्यू साइकिल एवं ऑटो हाउस से ई-बाइक की खरीदारी कर शुभ लाभ महोत्सव में हिस्सा लिया था।

अमर उजाला के नोएडा कार्यालय में विजेता का नाम लकी ड्रॉ के माध्यम से नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने चुना। वंदना त्रिपाठी का कहना है कि अमूमन लकी ड्रॉ होने पर भरोसा नहीं होता है, लेकिन मैंने जब खुद विजेता का नाम चुना तो यह भरोसा मजबूत हो गया। अमर उजाला के पाठकों को मेरा कहना है कि शुभ लाभ महोत्सव के लिए डिजिटल तरीके से पूरी पारदर्शिता के साथ लकी ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी की गई।

यह ड्रॉ शुभ लाभ महोत्सव कार्यक्रम का मात्र एक अहम पड़ाव है। अब भी शुभ लाभ महोत्सव में खरीदारी कर लोग इनाम जीत सकते हैं। शुभ लाभ महोत्सव 30 नवंबर तक चलेगा। महोत्सव में शामिल होने के लिए पाठक को 9982997577 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी या फिर विज्ञापन में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।

पाठकों को शुभ लाभ की वेबसाइट www.amarujala.com/shubhlabh पर जाकर अपना नाम, पता आदि का विवरण देकर त्योहारों में खरीदारी का प्लान बताना होगा। अमर उजाला में प्रकाशित शुभ लाभ महोत्सव के विज्ञापन देखकर अपने शहर में आयोजित शुभ लाभ से जुड़े प्रतिष्ठानों की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही उनकी दुकान से खरीदारी के फायदे भी जान सकेंगे। खरीदारी कर दुकानदार से लकी ड्रॉ क्यूआर कोड लेना होगा और डिजिटल कूपन भरना होगा। लकी ड्रॉ के आयोजन दो चरणों में होंगे।

भाग्यशाली विजेताओं को मिलेंगे इनाम

धनतेरस के दिन अमर उजाला के 21 भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी। प्रत्येक विजेता को 5000 रुपये मूल्य का पुरस्कार दिया जाएगा। दिसंबर-2023 तक अन्य विजेताओं के नाम घोषित होंगे। इनमें तीन को बाइक और 10 विजेताओं को अपने किसी खास के साथ मुफ्त दुबई यात्रा का मौका मिलेगा। इसके अलावा पाठकों को टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर व अन्य उपहार जीतने का सुनिश्चित मौका मिलेगा। सभी उपहार लकी ड्रॉ के माध्यम से दिए जाएंगे।

#Noidaशभ #लभ #महतसव #क #मग #लक #डर #म #बरल #क #अकर #न #जत #कर #अमर #उजल #करयलय #म #चन #गय #वजत #Amar #Ujala #Shubh #Labh #Mahotsav #Ankur #Bareilly #Wins #Car #Mega #Lucky #Draw

Share this Article