Ned Vs Afg Live Score:दो विकेट पर अफगानिस्तान का स्कोर 100 रन के पार, रहमत का अर्धशतक – Ned Vs Afg World Cup Live: Icc Wc 2023 Netherlands Vs Afghanistan Today Match At Ekana
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/03/750×506/afg-vs-ned_1699019038.jpeg
07:09 PM, 03-Nov-2023
NED vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 100 रन के पार
दो विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। रहमत शाह और हशमतुल्लाह शहीदी क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। रहमत शाह ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है।
06:31 PM, 03-Nov-2023
NED vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा
55 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा है। इब्राहिम जादरान 34 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। वन डर मर्वे की गेंद पर कट शॉट खेलने के प्यास में वह गेंद को स्टंप में ले आए। अब रहमत शाह के साथ कप्तान शहीदी क्रीज पर हैं।
06:06 PM, 03-Nov-2023
NED vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा
180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 27 रन पर पहला विकेट गंवा दिया है। गुरबाज 11 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। वह दुर्भाग्यशाली तरीके से आउट हुए। वन बीक की लेग स्टंप के बाहर की गेंद पर उन्होंने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके दस्तानों में लगकर विकेटकीपर के पास पहुंच गई। अंपायर ने इसे वाइड गेंद करार दिया, लेकिन विकेटकीपर और कप्तान एडवर्ड्स ने रिव्यू लेकर गुरबाज को आउट दिलवाया। इब्राहिम के साथ रहमत शाह क्रीज पर हैं।
05:13 PM, 03-Nov-2023
NED vs AFG Live Score: नीदरलैंड ने 179 रन बनाए
नीदरलैंड ने अफगनिस्तान के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की पारी 46.3 ओवर में 179 रन पर सिमट गई। सबसे ज्यादा 58 रन साइब्रांड ने बनाए। ओडवड ने 42 और ओकरमन ने 29 रन बनाए। इन दोनों के अलावा वन डर मर्व (11 रन) और आर्यन दत्त (10 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। नीदरलैंड के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। कप्तान एडवर्ड्स तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। नीदरलैंड के चार बल्लेबाज रन आउट हुए। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने तीन और नूर अहमद ने दो विकेट लिए। मुजीब को एक विकेट मिला।
04:56 PM, 03-Nov-2023
NED vs AFG Live Score: नीदरलैंड को नौवां झटका
नीदरलैंड को नौवां झटका रूलोफ वान डेर मर्वे के रूप में लगा। वह 33 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। नूर अहमद की गेंद पर इब्राहिम जादरान ने उनका कैच लिया। नीदरलैंड ने 43 ओवर में नौ विकेट पर 172 रन बना लिए हैं। आर्यन दत्त और पॉल वान मीकेरेन क्रीज पर हैं।
04:28 PM, 03-Nov-2023
NED vs AFG Live Score: नीदरलैंड के चार बल्लेबाज हुए रन आउट
नीदरलैंड को आठवां झटका साइब्रांड के रूप में लगा। वह 86 गेंद पर 58 रन बनाकर रन आउट हो गए। साइब्रांड इस पारी में रन आउट होने वाले नीदरलैंड के चौथे बल्लेबाज हैं। नीदरलैंड ने 35 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन बना लिए हैं।
04:10 PM, 03-Nov-2023
NED vs AFG Live Score: साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट का अर्धशतक
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह एक छोर से टिके हुए हैं, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे हैं। साइब्रांड ने 74 गेंद पर 50 रन पूरे किए। नीदरलैंड ने 32 ओवर में सात विकेट पर 143 रन बना लिए हैं। साइब्रांड 51 रन बनाकर नाबाद हैं। रूलोफ वान डेर मेर्वे ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है।
04:02 PM, 03-Nov-2023
NED vs AFG Live Score: नीदरलैंड का स्कोर 30 ओवर में 129/6
नीदरलैंड ने 30 ओवर में छह विकेट पर 129 रन बना लिए हैं। साइब्रांड 36 और लोगन वान बीक दो रन बनाकर नाबाद हैं। टीम को छठा साकिब जुल्फिकार के रूप में लगा। वह 15 गेंद पर तीन रन बनाकर आउट हुए। साबिक ने नूर अहमद ने इकराम के हाथों कैच कराया।
03:30 PM, 03-Nov-2023
NED vs AFG Live Score: नीदरलैंड को पांचवां झटका
नीदरलैंड को पांचवां झटका बास डी लीडे के रूप में लगा। डी लीडे छह गेंद पर तीन रन बनाकर आउट हुए। 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद नबी ने उन्हें विकेटकीपर इकराम के हाथों कैच कराया। नीदरलैंड के 21 ओवर में पांच विकेट पर 97 रन हैं। साइब्रांड के साथ साकिब जुल्फिकार क्रीज पर हैं।
03:23 PM, 03-Nov-2023
NED vs AFG Live Score: नीदरलैंड को लगा दोहरा झटका
नीदरलैंड के चार विकेट गिर गए हैं। 20वें ओवर में उसके दो बल्लेबाज आउट हुए। कॉलिन एकरमैन तीसरी गेंद पर रन आउट हो गए। राशिद खान के थ्रो पर इकराम ने उन्हें रनआउट किया। कॉलिन ने 35 गेंद पर 29 रन बनाए। उनके बाद अगली ही गेंद पर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स भी रन आउट हो गए। वह खाता भी नहीं खोल पाए। नीदरलैंड के 20 ओवर में चार विकेट पर 97 रन बनाए। बास डी लीडे और साइब्रांड क्रीज पर हैं।
03:00 PM, 03-Nov-2023
NED vs AFG Live Score: मैक्स ओडाड पवेलियन लौटे
नीदरलैंड को दूसरा झटका मैक्स ओडाड के रूप में लगा। ओडाड 40 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हो गए। अजमतुल्लाह ने उन्हें रनआउट कर दिया। नीदरलैंड ने 14 ओवर में दो विकेट पर 78 रन बना लिए हैं। कॉलिन एकरमैन 24 और साइब्रांड तीन रन बनाकर नाबाद हैं।
02:47 PM, 03-Nov-2023
NED vs AFG Live Score: नीदरलैंड का स्कोर 11 ओवर में 72/1
नीदरलैंड की टीम ने शुरुआती झटके के बाद खुद को संभाल लिया है। उसने 11 ओवर में एक विकेट पर 72 रन बना लिए हैं। मैक्स ओडाड और कॉलिन एकरमैन ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर ली है। ओडाड 41 और एकरमैन 23 रन बनाकर नाबाद हैं।
02:10 PM, 03-Nov-2023
NED vs AFG Live Score: नीदरलैंड की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में टीम को झटका लगा। पांचवीं गेंद पर स्पिनर मुजीब उर रहमान ने वेस्ले बर्रेसी को एलबीडब्ल्यू कर दिया। बर्रेसी को इस मैच में विक्रमजीत सिंह की जगह शामिल किया गया था, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए। वह चार गेंद पर एक रन ही बना सके। नीदरलैंड ने तीन ओवर में एक विकेट पर 13 रन बनाए हैं। मैक्स ओडाड छह और कॉलिन एकरमैन दो रन बनाकर नाबाद हैं।
01:39 PM, 03-Nov-2023
NED vs AFG Live Score: दोनो टीमों की प्लेइंग-11
नीदरलैंड: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगन वान बीक, रूलोफ वान डेर मेर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।
01:34 PM, 03-Nov-2023
NED vs AFG Live Score: नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी
नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी होता है। एडवर्ड्स ने टीम में एक बदलाव किया है। ओपनर विक्रमजीत सिंह की जगह वेस्ले बर्रेसी को टीम में शामिल किया गया है। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी ने भी एक बदलाव किया। नवीन उल हक की जगह नूर अहमद को मौका मिला है।
#Ned #Afg #Live #Scoreद #वकट #पर #अफगनसतन #क #सकर #रन #क #पर #रहमत #क #अरधशतक #Ned #Afg #World #Cup #Live #Icc #Netherlands #Afghanistan #Today #Match #Ekana