Western Railway:’गुजरात जाने वाली सभी ट्रेनें 12 घंटे तक रोकनी पड़ी’, मुंबई के पास ओवरहेड उपकरण में खराबी – Western Railway Ohe Breakdown Near Mumbai Trains To Gujarat 12 Hrs Held Up

mumbai_highlights
mumbai_highlights
4 Min Read
Western Railway:’गुजरात जाने वाली सभी ट्रेनें 12 घंटे तक रोकनी पड़ी’, मुंबई के पास ओवरहेड उपकरण में खराबी – Western Railway Ohe Breakdown Near Mumbai Trains To Gujarat 12 Hrs Held Up

Western Railway:’गुजरात जाने वाली सभी ट्रेनें 12 घंटे तक रोकनी पड़ी’, मुंबई के पास ओवरहेड उपकरण में खराबी – Western Railway Ohe Breakdown Near Mumbai Trains To Gujarat 12 Hrs Held Up
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/01/750×506/palghar-ohe-breakdown_1698822404.jpeg

Western Railway OHE breakdown near Mumbai trains to Gujarat 12 hrs held up

पालघर में ओएचई ब्रेकडाउन के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित (प्रतीकात्मक फोटो)
– फोटो : social media

विस्तार


महाराष्ट्र में पश्चिम रेलवे के रूट पर ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। मुंबई के पास ओएचई टूटने के कारण गुजरात जाने वाली ट्रेनें 12 घंटे तक रुकी रहीं। मामला पालघर जिले में दहानू स्टेशन के पास ओवरहेड उपकरण खराबी का है। अधिकारियों ने बताया कि गंभीर तकनीकी खराबी के कारण पश्चिम रेलवे मार्ग पर गुजरात जाने वाली सभी ट्रेनें लगभग 12 घंटे तक रुकी रहीं।

मुंबई से 125 किमी दूर का मामला

बता दें कि दहानू मुंबई से लगभग 125 किमी दूर स्थित है। मुंबई और अहमदाबाद के बीच ट्रेन यात्रा में आम तौर पर लगभग आठ घंटे लगते हैं, लेकिन ओएचई ब्रेकडाउन के कारण ट्रेनें 12 घंटे से अधिक समय तक फंसी रहीं। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सुमित ठाकुर ने बताया कि बुधवार रात 11 बजे दहानू रोड स्टेशन पर ओएचई ब्रेकडाउन हो गया था।

कब दोबारा शुरू हुआ परिचालन

पीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया कि घंटों तक परिचालन बाधित रहने के बाद अप लाइन (मुंबई जाने वाली) पर आधी रात के बाद लगभग 12.15 बजे परिचालन दोबारा शुरू हुआ। डाउन लाइन (गुजरात जाने वाली) बुधवार सुबह 10.25 बजे बहाल हुई।






#Western #Railwayगजरत #जन #वल #सभ #टरन #घट #तक #रकन #पड #मबई #क #पस #ओवरहड #उपकरण #म #खरब #Western #Railway #Ohe #Breakdown #Mumbai #Trains #Gujarat #Hrs #Held

Share this Article