Sc:चुनावी बॉन्ड योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, जानें मामला – Supreme Court Hearing Pleas Challenging Validity Of Electoral Bonds Scheme, News Update Today
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/31/750×506/kagarasa-sasatha-naii-thall-ma-sasatha-bhavana-ma-canava-bda-ka-khalfa-varathha-paratharashana-karata-hae-navabra-2019_1698735981.jpeg
कांग्रेस सांसद संसद भवन में चुनावी बांड के खिलाफ प्रदर्शन करते। (साल 2019 की तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राजनीतिक दलों को धन देने के लिए शुरू की गई चुनावी बॉन्ड योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई शुरू हुई।
यह है चुनावी बॉन्ड योजना
गौरतलब है, चुनावी बॉन्ड योजना को सरकार ने दो जनवरी 2018 को अधिसूचित किया था। इस योजना को राजनीतिक वित्त पोषण में पारदर्शिता लाने की कोशिशों के हिस्से के रूप में पार्टियों के लिए नकद चंदे के एक विकल्प के रूप में लाया गया है। इस योजना के प्रावधानों के अनुसार, चुनावी बॉन्ड भारत का कोई भी नागरिक या भारत में स्थापित संस्था खरीद सकती है। कोई व्यक्ति, अकेले या अन्य लोगों के साथ संयुक्त रूप से चुनावी बॉन्ड खरीद सकता है।
इन लोगों ने दी हैं याचिकाएं
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने चार याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की। इनमें कांग्रेस नेता जया ठाकुर, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और एनजीओ ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की याचिकाएं शामिल हैं। एडीआर की ओर से पेश अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने पीठ से कहा कि यह एक ऐसा मामला है जो ‘हमारे लोकतंत्र की जड़’ तक जाता है।
#Scचनव #बनड #यजन #क #वधत #क #चनत #दन #वल #यचकओ #पर #सपरम #करट #म #सनवई #शर #जन #ममल #Supreme #Court #Hearing #Pleas #Challenging #Validity #Electoral #Bonds #Scheme #News #Update #Today