Andhra:52 दिनों से जेल में बंद चंद्रबाबू नायडू को मिली जमानत, कौशल विकास घोटाला केस में हाईकोर्ट ने दी राहत – Andhra Pradesh Tdp Chandrababu Naidu Gets Relief In Skill Development Scam Case As High Court Grants Interim B

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read
Andhra:52 दिनों से जेल में बंद चंद्रबाबू नायडू को मिली जमानत, कौशल विकास घोटाला केस में हाईकोर्ट ने दी राहत – Andhra Pradesh Tdp Chandrababu Naidu Gets Relief In Skill Development Scam Case As High Court Grants Interim B

Andhra:52 दिनों से जेल में बंद चंद्रबाबू नायडू को मिली जमानत, कौशल विकास घोटाला केस में हाईकोर्ट ने दी राहत – Andhra Pradesh Tdp Chandrababu Naidu Gets Relief In Skill Development Scam Case As High Court Grants Interim B
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/06/05/750×506/ena-catharabb-nayada_1685965607.jpeg

Andhra Pradesh TDP Chandrababu Naidu gets relief in Skill development Scam case as High Court grants interim b

एन चंद्रबाबू नायडू
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार


आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने कौशल विकास मामले में आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी। उच्च न्यायालय के वकील सुनकारा कृष्णमूर्ति ने यह जानकारी दी। 

हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू को 24 नवंबर तक के लिए जमानत दी गई है। उन्हें 24 नवंबर को सरेंडर करने के लिए कहा गया है। कोर्ट 10 नवंबर को उनकी मुख्य जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। कोर्ट ने उन्हें अस्पताल जाने के अलावा किसी भी अन्य तरह के कार्यक्रम में न जाने का आदेश दिया है। उन्हें खास तौर पर मीडिया और राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि चंद्रबाबू नायडू को 371 करोड़ रुपये के कौशल विकास घोटाले में नौ सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। राज्य के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने उन्हें नौ सितंबर को सुबह करीब छह बजे ज्ञानपुरम में बस में सोते वक्त गिरफ्तार किया था। सीआईडी का दावा है कि नायडू के ही नेतृत्व में मुखौटा कंपनियों के जरिये सरकारी धन को निजी संस्थाओं में हस्तांतरित करने की साजिश रची गई।






#Andhra52 #दन #स #जल #म #बद #चदरबब #नयड #क #मल #जमनत #कशल #वकस #घटल #कस #म #हईकरट #न #द #रहत #Andhra #Pradesh #Tdp #Chandrababu #Naidu #Relief #Skill #Development #Scam #Case #High #Court #Grants #Interim

Share this Article