Israel Hamas War Live:जान गंवाने वालों का आंकड़ा 6500 के पार, इस्राइल में प्रभावितों से मिले मैक्रों – Israel Hamas War Live News And Updates French President Emmanuel Macron Arrives In Tel Aviv
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/24/750×506/macron_1698130686.jpeg
12:25 PM, 24-Oct-2023
संयुक्त राज्य अमेरिका ने इस्राइल को अपेक्षित आक्रमण में देरी करने की सलाह दी है। ताकि दो सप्ताह पहले हमास द्वारा घुसपैठ के दौरान बनाए गए बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत करने का समय मिल सके।
11:45 AM, 24-Oct-2023
प्रभावित परिवारों से मिले मैक्रों
11:36 AM, 24-Oct-2023
15,000 से अधिक अन्य घायल
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक में 5,182 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। वहीं, 15,000 से अधिक अन्य घायल हुए हैं। इनमें गाजा पट्टी में 5,087 और वेस्ट बैंक में 95 लोग मारे गए।
11:17 AM, 24-Oct-2023
#WATCH French President Emmanuel Macron arrives in Tel Aviv, Israel amid the ongoing Israel-Hamas conflict
(Video source: Reuters) pic.twitter.com/GNlPer38CX
— ANI (@ANI) October 24, 2023
11:16 AM, 24-Oct-2023
Israel Hamas War LIVE: जान गंवाने वालों का आंकड़ा 6500 के पार, इस्राइल में प्रभावितों से मिले मैक्रों
Israel Hamas War LIVE news and updates: इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुए अब दो हफ्ते से ज्यादा समय हो चुका है। आज 18वां दिन होने जा रहा है। दोनों ही तरफ से अब तक किए गए हमलों में मौतों का आंकड़ा अब साढ़े छह हजार के पार चला गया है। जहां इस्राइल में हमास के हमले में 1400 की जान गई है, वहीं गाजा पट्टी पर इस्राइल की जवाबी कार्रवाई में मौतों का आंकड़ा 5000 के पार जा चुका है। संघर्ष के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन इस्राइल के तेल अवीव पहुंचे हैं। पढ़ें इस्राइल-हमास संघर्ष से जुड़े अपडेट्स…
#Israel #Hamas #War #Liveजन #गवन #वल #क #आकड #क #पर #इसरइल #म #परभवत #स #मलमकर #Israel #Hamas #War #Live #News #Updates #French #President #Emmanuel #Macron #Arrives #Tel #Aviv