Operation Ajay:इस्राइल से भारतीय को लेकर छठीं फ्लाइट पहुंची दिल्ली, दो नेपालियों सहित 143 नागरिक पहुंचे भारत – Sixth Flight Carrying Indians From Israel To Delhi Under Operation Ajay 143 Citizens Reached India
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/22/750×506/oiparashana-ajaya_1697997933.jpeg
ऑपरेशन अजय।
– फोटो : Twitter
विस्तार
इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है, जिसमें करीब 5500 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, ऑपरेशन अजय के तहत इस्राइल में फंसे भारतीयों को लेकर छठीं फ्लाइट भारत पहुंच गई। छठीं फ्लाइट में कुल 143 यात्री शामिल थे। बता दें, इस फ्लाइट से दो नेपाली नागरिक भी भारत पहुंचे हैं। इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने हवाईअड्डे पर यात्रियों का स्वागत किया।
इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है, जिसमें करीब 5500 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, ऑपरेशन अजय के तहत इस्राइल में फंसे भारतीयों को लेकर छठीं फ्लाइट भारत पहुंच गई। छठीं फ्लाइट में कुल 143 यात्री शामिल थे। बता दें, इस फ्लाइट दो नेपाली नागरिक भी भारत पहुंचे हैं। इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने हवाईअड्डे पर यात्रियों का स्वागत किया।
सात अक्तूबर को हमास के आतंकियों ने इस्राइली शहरों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद 12 अक्तूबर को भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत यह छठी उड़ान है। सूत्रों के मुताबिक, विमान में दो नेपाली नागरिकों और चार शिशुओं समेत 143 लोग सवार हैं।
#Operation #Ajayइसरइल #स #भरतय #क #लकर #छठ #फलइट #पहच #दलल #द #नपलय #सहत #नगरक #पहच #भरत #Sixth #Flight #Carrying #Indians #Israel #Delhi #Operation #Ajay #Citizens #Reached #India