Telangana Election 2023:तेलंगाना के लिए भाजपा की सूची जारी, लिस्ट में 52 उम्मीदवारों का एलान – Telangana Assembly Election 2023 Bjp List Released Bandi Sanjay Kumar Brs News And Updates
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/06/14/750×506/amit-shah_1686745425.jpeg
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक भाजपा अंध्यक्ष संजय कुमार बंदी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
Telangana Election 2023: तेलंगाना के लिए भाजपा की सूची जारी हुई है। इस लिस्ट में 52 उम्मीदवारों का एलान किया गया है। तेलंगाना भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सासंद बंदी संजय कुमार को पार्टी ने करीमनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा ने तीन सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है। इनमें बंदी संजय कुमार के अलावा सोयम बापू राव को बोआथ सीट, अरविंद धर्मपुरी को कोरातला से टिकट दिया गया है। इसके अलावा टी राजा सिंह गोशामहल से चुनाव लड़ेंगे। वहीं इटाला राजेंद्र सिंह को हुजुराबाद और गजवेल की दो सीटों से उतारा गया है।
#Telangana #Election #2023तलगन #क #लए #भजप #क #सच #जर #लसट #म #उममदवर #क #एलन #Telangana #Assembly #Election #Bjp #List #Released #Bandi #Sanjay #Kumar #Brs #News #Updates