Bihar :राष्ट्रपति के सामने केंद्रीय राज्यमंत्री को सीएम नीतीश ने सुना दिया बहुत कुछ; एम्स पटना की प्रशंसा की – President Of India Draupdi Murmu In Patna, Cm Nitish Kumar Targets Union Minister At Aiims Patna Convocation

mumbai_highlights
mumbai_highlights
1 Min Read
Bihar :राष्ट्रपति के सामने केंद्रीय राज्यमंत्री को सीएम नीतीश ने सुना दिया बहुत कुछ; एम्स पटना की प्रशंसा की – President Of India Draupdi Murmu In Patna, Cm Nitish Kumar Targets Union Minister At Aiims Patna Convocation

Bihar :राष्ट्रपति के सामने केंद्रीय राज्यमंत्री को सीएम नीतीश ने सुना दिया बहुत कुछ; एम्स पटना की प्रशंसा की – President Of India Draupdi Murmu In Patna, Cm Nitish Kumar Targets Union Minister At Aiims Patna Convocation

President of India Draupdi murmu in Patna, CM Nitish Kumar targets Union minister at aiims patna convocation

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया के जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर अक्सर हमलावर रहते हैं, लेकिन इस बार उनके सामने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार थीं तो उन्हें भी खूब सुना दिया। एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के सामने मंच से पहले केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार क्या-क्या काम कर रही है और कितने एम्स खोले जा रहे हैं। इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधन का मौका मिला तो उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री की बातों का हवाला देते हुए ही अपनी बातों की शुरुआत की और दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के काम को भुलाने पर खूब सुना दिया। उन्होंने पटना एम्स को कोरोना के दौर में सर्वश्रेष्ठ काम के लिए बधाई दी, लेकिन केंद्रीय मंत्री को कई बातों पर खूब सुनाया।

 

Share this Article