Alert:नए बैंकिंग वायरस से सावधान, ऑडियो और फोन कॉल तक की कर रहा रिकॉर्डिंग, चेतावनी जारी – Android Alert Banking Trojan Spynote Record Audio Phone Calls To Steal Data
SpyNote Android Trojan
– फोटो : iStock
विस्तार
यदि आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। स्पाईनोट (SpyNote) नाम के एक फेक बैंकिंग एप को देखा गया है, जो यूजर्स की ऑडियो और फोन कॉल तक की रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। साइबर सिक्योरिटी कंपनी F-secure ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। कंपनी का कहना है कि यह मैलवेयर एसएमएस फिशिंग की मदद से स्मार्टफोन में दाखिल हो रहा है।