Housing Sector:महंगी ब्याज दरों से हैं परेशान तो आ सकती है अच्छी खबर, हाउसिंग सेक्टर में भी उछाल का अनुमान – If You Are Worried About Expensive Interest Rates Then Good News May Come Boom In Housing Sector Also – Mumbai Highlights News | Latest Mumbai Highlights News | Mumbai News

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read
Housing Sector:महंगी ब्याज दरों से हैं परेशान तो आ सकती है अच्छी खबर, हाउसिंग सेक्टर में भी उछाल का अनुमान – If You Are Worried About Expensive Interest Rates Then Good News May Come Boom In Housing Sector Also – Mumbai Highlights News | Latest Mumbai Highlights News | Mumbai News
If you are worried about expensive interest rates then good news may come boom in housing sector also

RBI
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार

खुदरा महंगाई पर लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक ने लगातार रेपो दरों में वृद्धि की। इस समय यह दर 6.5 प्रतिशत पर है, जिसे काफी ऊंचा माना जाता है। रेपो रेट में वृद्धि का सीधा असर आम कर्ज उपभोक्ताओं पर पड़ा, क्योंकि रेपो दरों में वृद्धि के कारण बैंकों ने कर्ज की ब्याज दरें बढ़ा दीं। इससे आम कर्ज उपभोक्ताओं की ईएमआई बढ़ गई और हर महीने उन्हें दो से चार हजार रुपये तक अतिरिक्त ब्याज चुकाना पड़ रहा है। इस मोर्चे पर इस समय बेहतर खबर यही है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अब रेपो दरों में वृद्धि न करने का उपाय जारी रख सकता है। यानी फिलहाल कर्ज की दरों और ईएमआई में ज्यादा वृद्धि होने की संभावना नहीं है। 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एमपीसी की बैठक छह दिसंबर से शुरू हुई है, जो आठ दिसंबर तक चलेगी। आठ दिसंबर की सुबह रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास रेपो दरों पर अपने निर्णय का खुलासा कर सकते हैं। आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि अर्थव्यवस्था के बेहतर स्थिति में होने के कारण इस बात की संभावना बहुत कम है कि रिजर्व बैंक रेपो ब्याज दरों में वृद्धि करे।  

चूंकि, महंगाई अभी भी रिजर्व बैंक के आदर्श स्थिति के अंदर नहीं है और इससे आम उपभोक्ताओं पर असर पड़ रहा है, बैंक रेपो दरों को फिलहाल बरकरार रखने का निर्णय कर सकता है। इसके नीचे आने का अनुमान अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आसपास ही हो सकता है। यानी तब तक आम कर्ज उपभोक्ताओं को बढ़े हुए दर पर ईएमआई चुकाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। 

होम लोन पर और दबाव नहीं 

पंजाब हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के सीईओ गिरीश कौसगी ने अमर उजाला से कहा कि रेपो दरों में और ज्यादा वृद्धि होने की कोई संभावना नहीं है। चूंकि, अर्थव्यवस्था के अन्य संकेतक लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, आने वाले समय में रिजर्व बैंक इसे कम करने का कदम उठा सकता है। इससे आम उपभोक्ताओं को कर्ज चुकाने में राहत मिल सकती है।

#Housing #Sectorमहग #बयज #दर #स #ह #परशन #त #आ #सकत #ह #अचछ #खबर #हउसग #सकटर #म #भ #उछल #क #अनमन #Worried #Expensive #Interest #Rates #Good #News #Boom #Housing #Sector

#Housing #Sectorमहग #बयज #दर #स #ह #परशन #त #आ #सकत #ह #अचछ #खबर #हउसग #सकटर #म #भ #उछल #क #अनमन #Worried #Expensive #Interest #Rates #Good #News #Boom #Housing #Sector #Mumbai #Highlights #News #Latest #Mumbai #Highlights #News #Mumbai #News

Share this Article