
डॉक्टर दंपती…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रायबरेली जिले में लालगंज में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) परिसर स्थित अस्पताल में डीएमओ के पद पर तैनात नेत्र सर्जन डॉ. अरुण सिंह (45) का शव मंगलवार देर रात उनके सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला। उनकी पत्नी अर्चना, बेटी अदीवा (12) और बेटा आरव (4) के शव बेड पर पड़े मिले।
डॉक्टर व उनका परिवार दो दिन से आवास के बाहर नहीं दिख रहा था। आवास का दरवाजा भी अंदर से बंद था। संदेह होने पर मंगलवार देर रात आसपास के लोगों ने पुलिस और आरपीएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़वाया। पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे तो डॉक्टर का शव फंदे से लटका मिला। इस जानकारी पर एएसपी नवीन सिंह फॉरेंसिंक टीम के पास मौके पहुंचे। देर रात तक छानबीन जारी थी। डॉ. अरुण मिर्जापुर जिले के चुनार क्षेत्र के फरहाना गांव के रहने वाले थे।
#News #रयबरल #म #आवस #पर #मत #मल #डकटर #दपत #व #द #बचच #द #दन #स #बद #थ #डकटर #क #आवस #News #Doctor #Wife #Children #Dead #Suspicious #Circumstances #Raebareli
#News #रयबरल #म #आवस #पर #मत #मल #डकटर #दपत #व #द #बचच #द #दन #स #बद #थ #डकटर #क #आवस #News #Doctor #Wife #Children #Dead #Suspicious #Circumstances #Raebareli #Mumbai #Highlights #News #Latest #Mumbai #Highlights #News #Mumbai #News