
डांस करते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सलमान खान।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि कोई भी ताकत देश को विभाजित नहीं कर सकती है और मातृभूमि के लिए प्रेम की सामूहिक अभिव्यक्ति के रूप में सभी धर्मों, जातियों और पंथों के लोग एकजुट रहेंगे। बनर्जी ने कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के 29वें संस्करण के उद्घाटन सत्र के दौरान राष्ट्र की स्थायी एकता पर जोर देते हुए ये टिप्पणियां कीं। तृणमूल सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बनर्जी ने भी यह बात कही, जिसमें उन्होंने अच्छे लोगों से राजनीति में प्रवेश करने का आग्रह किया था।
#कलकत #इटरनशनल #फलम #फसटवलममत #बनरज #न #कय #सलमन #क #सथ #डस #सनकषअनल #कपर #भ #रह #मजद #Kolkata #International #Film #Festival #Mamta #Banerjee #Danced #Salman #Sonakshi #Anil #Kapoor #Present
#कलकत #इटरनशनल #फलम #फसटवलममत #बनरज #न #कय #सलमन #क #सथ #डस #सनकषअनल #कपर #भ #रह #मजद #Kolkata #International #Film #Festival #Mamta #Banerjee #Danced #Salman #Sonakshi #Anil #Kapoor #Present #Mumbai #Highlights #News #Latest #Mumbai #Highlights #News #Mumbai #News