Singapore:दिल्ली में घूम रही सिंगापुर के फर्जी नंबर वाली संदिग्ध कार, हाई कमिश्नर ने पुलिस को किया अलर्ट – High Commissioner Simon Wong Tweet Car Image With Fake Singapore Number Plate Alert Delhi Police Mea

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read
Singapore:दिल्ली में घूम रही सिंगापुर के फर्जी नंबर वाली संदिग्ध कार, हाई कमिश्नर ने पुलिस को किया अलर्ट – High Commissioner Simon Wong Tweet Car Image With Fake Singapore Number Plate Alert Delhi Police Mea

Singapore:दिल्ली में घूम रही सिंगापुर के फर्जी नंबर वाली संदिग्ध कार, हाई कमिश्नर ने पुलिस को किया अलर्ट – High Commissioner Simon Wong Tweet Car Image With Fake Singapore Number Plate Alert Delhi Police Mea
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/24/750×506/singapore-singapore-high-commissioner_1700806191.jpeg

high commissioner simon wong tweet car image with fake singapore number plate alert delhi police mea

सिंगापुर उच्चायुक्त ने शेयर की कार की तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राजधानी दिल्ली में सिंगापुर के फर्जी नंबर वाली एक संदिग्ध कार घूम रही है। भारत में स्थित सिंगापुर के हाई कमीशन ने इसकी जानकारी दी है। सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइम वॉन्ग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और साथ ही उन्होंने कार की तस्वीर भी साझा की है। 

अपने ट्वीट में साइमन वॉन्ग ने लिखा कि ‘अलर्ट!! नीचे दिखाई गई कार जिस पर 63 सीडी की नंबर प्लेट लगी है, वह फर्जी है। यह सिंगापुर एंबेसी की कार नहीं है। हमने इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय और पुलिस को भी सूचित कर दिया है। जब भी आपको ये कार दिखे तो चौकन्ने रहें और खासकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ये कार दिखे तो खास सावधानी बरतें।’ साइमन वॉन्ग ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें रेनॉल्ट की सिल्वर रंग की क्विड कार दिख रही है। 


#Singaporeदलल #म #घम #रह #सगपर #क #फरज #नबर #वल #सदगध #कर #हई #कमशनर #न #पलस #क #कय #अलरट #High #Commissioner #Simon #Wong #Tweet #Car #Image #Fake #Singapore #Number #Plate #Alert #Delhi #Police #Mea

Share this Article