Norway:नॉर्वे के उप विदेश मंत्री ने की भारत की सराहना, कहा- आपको शामिल किए बिना वैश्विक समाधान ढूंढ़ना असंभव – Norway Deputy Foreign Minister Says Impossible To Find Any Global Solution Without India Being Part Of It
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2020/08/20/750×506/norway_1597934720.png
norway
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
नॉर्वे के उप विदेश मंत्री एंड्रियास मोत्जफेल्ट क्राविक ने बृहस्पतिवार को भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों में प्रगति के लिए आवश्यक मानते हैं। उन्होंने कहा, किसी भी अंतरराष्ट्रीय मुद्दे का कोई वैश्विक समाधान खोजना भारत को शामिल किए बिना खोजना असंभव है।
उन्होंने कहा कि हम भारत को वर्तमान के महत्वपूर्ण मुद्दों, जैसे जलवायु परिवर्तन से निपटने, बहुपक्षवाद का विस्तार करने, अंतरराष्ट्रीय कानून में निहित समाधान खोजने के लिए अपरिहारर्य देखते हैं। नॉर्वे-भारत साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा, साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे पास कई अवसर मौजूद हैं। उन्होंने भारत को एक महत्वपूर्ण भागीदार बताया और कहा कि ये दोनों देश समाधान खोजने के लिए समान रूप से प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि भारत हमारा महत्वपूर्ण साझेदार है। हम कई मुद्दों पर बातचीत करने के लुिए प्रतिबद्ध हैं। मेरी पिछली बैठकों में इन प्रतिबद्धताओं की पुष्टि हुई है। भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के बारे में आगे बात करते हुए मोत्जफेल्ट ने कहा कि शिखर सम्मेलन व्यापार क्षेत्र, वैज्ञानिक समुदाय और विभिन्न सरकारी एजेंसियों से हमारे प्रतिनिधियों को बुलाने का एक मंच है। इसलिए आपके पास अलग-अलग दृष्टिकोण हैं।
#Norwayनरव #क #उप #वदश #मतर #न #क #भरत #क #सरहन #कह #आपक #शमल #कए #बन #वशवक #समधन #ढढन #असभव #Norway #Deputy #Foreign #Minister #Impossible #Find #Global #Solution #India #Part