Karnataka:डीके शिवकुमार के खिलाफ सीबीआई जांच की मंजूरी होगी वापस, कर्नाटक कैबिनेट ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर – Karnataka Cabinet Approves Proposal To Withdraw Cbi Case Against Dk Shivakumar In Da Case

mumbai_highlights
mumbai_highlights
4 Min Read
Karnataka:डीके शिवकुमार के खिलाफ सीबीआई जांच की मंजूरी होगी वापस, कर्नाटक कैबिनेट ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर – Karnataka Cabinet Approves Proposal To Withdraw Cbi Case Against Dk Shivakumar In Da Case

Karnataka:डीके शिवकुमार के खिलाफ सीबीआई जांच की मंजूरी होगी वापस, कर्नाटक कैबिनेट ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर – Karnataka Cabinet Approves Proposal To Withdraw Cbi Case Against Dk Shivakumar In Da Case
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/10/13/750×506/dk-shivakumar_1634116361.jpeg

Karnataka Cabinet Approves Proposal To Withdraw CBI Case Against DK Shivakumar in da case

डीके शिवकुमार (फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई

विस्तार


कर्नाटक सरकार ने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा चलाए जा रहे मुकदमे को वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गृह विभाग द्वारा राज्य पुलिस या लोकायुक्त को जांच सौंपने का प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष रखा गया था। गुरुवार को कर्नाटक कैबिनेट ने प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। अब राज्य सरकार अब अदालत का दरवाजा खटखटाने पर विचार करेगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शिवकुमार ने कैबिनेट की बैठक में हिस्सा नहीं लिया था।

आय से अधिक संपत्ति मामले में पिछली भाजपा सरकार की ओर से डीके शिवकुमार के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई को दी गई मंजूरी को कर्नाटक कैबिनेट वापस लेने का आदेश जारी कर सकती है। कर्नाटक कैबिनेट ने गुरुवार को कहा कि पूर्ववर्ती सरकार का फैसला कानून के अनुरूप नहीं था। 

कैबिनेट बैठक के बाद कानून और संसदीय कार्य मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि मामले में पुराने और नए महाधिवक्ता की राय को ध्यान में रखते हुए फैसला किया जाएगा। पूर्ववर्ती सरकार ने स्पीकर को नजरअंदाज करते हुए निर्णय लिया। यह निर्णय कानून के अनुरूप नहीं था। हालांकि, पाटिल ने मामले में अधिक जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा, कैबिनेट के फैसले के आधार पर दो दिन में प्रशासनिक आदेश जारी किए जाएंगे।






#Karnatakaडक #शवकमर #क #खलफ #सबआई #जच #क #मजर #हग #वपस #करनटक #कबनट #न #परसतव #पर #लगई #महर #Karnataka #Cabinet #Approves #Proposal #Withdraw #Cbi #Case #Shivakumar #Case

Share this Article