Punjab:सुल्तानपुर लोधी में निहंगों और पुलिस के बीच फायरिंग, होमगार्ड जवान की मौत, दस घायल – Clash Between Nihangs And Police In Sultanpur Lodhi Policeman Killed And Several Injured
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/23/750×506/punjab_1700708578.jpeg
घायलों से मिलते संत सीचेवाल
– फोटो : संवाद
विस्तार
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा अकाल बुंगा में गुरुवार सुबह पुलिस और निहंग सिंहों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। फायरिंग में पीसीआर में तैनात एक होमगार्ड जवान जसपाल सिंह की मौत हो गई। वहीं दस पुलिसवाले घायल हो गए।
सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। संत बलबीर सिंह सीचेवाल घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। वहीं पुलिस-निहंगों में मुकाबला अभी जारी है। इस झड़प के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति है। पूरे इलाके को सील कर पुलिस छावनी में बदल दिया गया है।
#Punjabसलतनपर #लध #म #नहग #और #पलस #क #बच #फयरग #हमगरड #जवन #क #मत #दस #घयल #Clash #Nihangs #Police #Sultanpur #Lodhi #Policeman #Killed #Injured