जम्मू-कश्मीर:कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के पांच आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी – Encounter Between Security Forces And Terrorists In Kulgam Jammu And Kashmir Many Lashkar Terrorists Killed

mumbai_highlights
mumbai_highlights
4 Min Read
जम्मू-कश्मीर:कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के पांच आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी – Encounter Between Security Forces And Terrorists In Kulgam Jammu And Kashmir Many Lashkar Terrorists Killed

जम्मू-कश्मीर:कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के पांच आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी – Encounter Between Security Forces And Terrorists In Kulgam Jammu And Kashmir Many Lashkar Terrorists Killed
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/17/750×506/encounter_1700197827.jpeg

उड़ी सेक्टर में मारा गया लश्कर का पाकिस्तानी लांचिंग कमांडर बशीर 

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में मुठभेड़ में बुधवार को मारे गए दो पाकिस्तानी दहशतगर्दों में लश्करए-ए-ताइबा का लांचिंग कमांडर बशीर भी शामिल था। वह जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को जिंदा रखने में अहम भूमिका निभा रहा था। उत्तर में लीपा घाटी से लेकर दक्षिण में राजोरी के साथ लगते पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में आतंकियों को तैयार कर लगातार घुसपैठ करा था। बशीर ने घुसपैठ की कई कोशिशों को अंजाम देकर जम्मू-कश्मीर में भारी नुकसान पहुंचाया है। सेना के अनुसार, उसका मारा जाना नियंत्रण रेखा के उस पार आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका है।

सेना की आठ राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल राघव कृष्णन ने वीरवार को मीडिया को ऑपरेशन काली के बारे में बताया कि 15 नवंबर को उड़ी सेक्टर में एलओसी के पास सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऑपरेशन काली शुरू किया। इसमें आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो दहशतगर्दों को ढेर किया गया। 

उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के उस पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की सूचना के बाद इलाके में जगह-जगह एंबुश लगाए गए थे, जहां से घुसपैठ की आशंका थी। कर्नल राघव ने बताया कि खराब मौसम और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियों को देखा गया। सुरक्षा बलों के ललकारने पर आतंकियों ने फायरिंग कर भगाने की कोशिश की। 

जवाबी कार्रवाई में 08:50 बजे एक आतंकी को मार गिराया। मुठभेड़ के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान इलाके में छिपे दूसरे दहशतगर्द को भी सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। दूसरे आतंकी की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। 

सैन्य अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में नियंत्रण रेखा के उस पार भी आतंकियों को नुकसान पहुंचने की संभावना है। मारे गए दोनों दहशतगर्दों से दो एके-47 राइफल, दो पिस्तौल, चार चीनी हथगोले, गोला-बारूद के साथ दवाइयां, खाने-पीने का सामान, 2630 रुपये पाकिस्तानी करंसी और पहचान पत्र शामिल हैं।

एलओसी पर मजबूत सुरक्षा ग्रिड के साथ जवान सतर्क

कर्नल राघव ने कहा कि उड़ी सेक्टर में एक ही क्षेत्र के माध्यम से बार-बार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान इस पार आतंकी भेजकर जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की नापाक कोशिशें कर रहा है। लेकिन हमारे सुरक्षाबल लगातार नियंत्रण रेखा पर मजबूत सुरक्षा ग्रिड के साथ कड़ी सतर्कता बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम कर पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है।

#जममकशमरकलगम #म #सरकषबल #क #मल #बड #कमयब #लशकर #क #पच #आतक #ढर #तलश #अभयन #जर #Encounter #Security #Forces #Terrorists #Kulgam #Jammu #Kashmir #Lashkar #Terrorists #Killed

Share this Article