Telangana:’बेटा नीचे आओ, ऐसा नहीं चलेगा’, टावर पर चढ़ी लड़की से बोले Pm मोदी; भाषण रोककर करनी पड़ी अपील – Pm Secunderabad Rally Woman On Pole Modi Says Beta Niche Aao Viral Video
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/11/750×506/pm-modi-secunderabad_1699717065.jpeg
रैली में टावर पर चढ़ी युवती, नीचे आने की अपील करते पीएम मोदी (वीडियो स्क्रीनग्रैब)
– फोटो : social media
विस्तार
तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में एक युवती ने उनका ध्यान आकर्षित करने का खतरनाक रास्ता चुना। अपने मुद्दों पर बात करने की जिद के साथ रैली में पहुंची युवती रैली परिसर में बनाए गए लाइट टावर पर चढ़ गई। महिला पर नजर पड़ते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत नीचे उतरने की अपील की। भाषण रोककर युवती से खंभे से नीचे उतरने की अपील करते हुए पीएम मोदी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
प्रधानमंत्री की दूसरी रैली
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला हाइलोचन लाइट लगाने के लिए तैयार की गई टावर ऊंची संरचना पर चढ़ रही है। भाषण देते समय जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी की नजर युवती पर पड़ी, उन्होंने अपना भाषण रोककर युवती से तुरंत नीचे उतरने की अपील की गई। बता दें कि तीन नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी लगातार दूसरी रैली के लिए तेलंगाना दौरे पर पहुंचे।
हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद छोड़ी जिद
प्रधानमंत्री ने हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच आगाह किया कि बिजली के तारों में खराबी जैसे कारणों से शॉर्ट सर्किट का खतरा हो सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से जारी वीडियो में पीएम मोदी कहते सुने जा सकते हैं, ‘बेटा, नीचे आओ। हम तुम्हारे साथ हैं। इस तार की हालत अच्छी नहीं है। शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इससे किसी को फायदा नहीं होगा। मैं तुम्हारे लिए आया हूं। मैं तुम्हारी बात सुनूंगा।’ प्रधानमंत्री के वीवीआईपी कार्यक्रम में व्यवधान और काफी समय तक अपनी जिद पर अड़ी रही महिला को देखकर वहां मौजूद अन्य लोग भी सकते में आ गए।
#Telanganaबट #नच #आओ #ऐस #नह #चलग #टवर #पर #चढ #लडक #स #बल #मद #भषण #रककर #करन #पड #अपल #Secunderabad #Rally #Woman #Pole #Modi #Beta #Niche #Aao #Viral #Video