Wc:क्या नॉकआउट में न्यूजीलैंड से होगा भारत का सामना? सेमीफाइनल में टीम इंडिया का यह रिकॉर्ड देखकर डर जाएंगे – Will India Face New Zealand In Wc 2023 Semifinals? See Record Of Team India In World Cup Semi-finals, All Stat

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read
Wc:क्या नॉकआउट में न्यूजीलैंड से होगा भारत का सामना? सेमीफाइनल में टीम इंडिया का यह रिकॉर्ड देखकर डर जाएंगे – Will India Face New Zealand In Wc 2023 Semifinals? See Record Of Team India In World Cup Semi-finals, All Stat

Wc:क्या नॉकआउट में न्यूजीलैंड से होगा भारत का सामना? सेमीफाइनल में टीम इंडिया का यह रिकॉर्ड देखकर डर जाएंगे – Will India Face New Zealand In Wc 2023 Semifinals? See Record Of Team India In World Cup Semi-finals, All Stat
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/10/750×506/team-india-new-zealand-india-vs-new-zealand-odi-world-cup-2023-see-record-india-world-cup-sem_1699612109.jpeg

Will India face New Zealand in WC 2023 Semifinals? See record of Team India in World Cup semi-finals, All Stat

भारत को 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया था
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। भारत के अलावा दो और टीमों की अंतिम चार में जगह पक्की हो चुकी है। इनमें दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शामिल हैं। हालांकि, वर्ल्ड कप की प्लेइंग कंडीशंस के मुताबिक, लीग राउंड के दौरान पहले स्थान पर रहने वाली टीम चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। भारत का शीर्ष पर रहकर लीग राउंड खत्म करना तय है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आपस में दूसरे और तीसरे स्थान पर फेरबदल हो सकता है।

फिलहाल तेम्बा बावुमा की टीम दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान की टीम अब तक तय नहीं हो सकी है, लेकिन न्यूजीलैंड का क्वालिफाई करना लगभग तय माना जा रहा है। न्यूजीलैंड के 10 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.743 है, जो कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान से कहीं ज्यादा है। पाकिस्तान को जहां इंग्लैंड के खिलाफ 287+ रन या 284 गेंद रहते जीत हासिल करनी होगी, वहीं अफगानिस्तान को 438+ रन से जीत हासिल करनी होगी, जो कि लगभग नामुमकिन है। यानी न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है।

#Wcकय #नकआउट #म #नयजलड #स #हग #भरत #क #समन #समफइनल #म #टम #इडय #क #यह #रकरड #दखकर #डर #जएग #India #Face #Zealand #Semifinals #Record #Team #India #World #Cup #Semifinals #Stat

Share this Article