13 Km तक मची तबाही:अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर बड़ा हादसा, धुंध के कारण भिड़ीं 40 गाड़ियां; दो की मौत और 16 घायल – More Than 40 Vehicles Collided In An Area Of About 13 Kilometers On Amritsar-delhi National Highway

13 Km तक मची तबाही:अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर बड़ा हादसा, धुंध के कारण भिड़ीं 40 गाड़ियां; दो की मौत और 16 घायल – More Than 40 Vehicles Collided In An Area Of About 13 Kilometers On Amritsar-delhi National Highway
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/13/750×506/amatasara-thall-nashanal-haiiva-bhaugdha-40-gaugdhaya_1699893030.jpeg

पंजाब में धुंध के कारण सोमवार सुबह करीब नौ बजे खन्ना में अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर करीब 13 किलोमीटर के क्षेत्र में 40 से अधिक गाड़ियां टकरा गईं। यह हादसे अलग-अलग जगह पर हुए। इन हादसों में दो लोगों की जान चली गई। एक हादसे में श्याम सुंदर (35) निवासी अमृतसर की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में एक महिला की जान चली गई। 




समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, 16 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को खन्ना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। खन्ना के एसएमओ मनजिंदर सिंह ने बताया कि ज्यादातर लोगों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


सुबह करीब नौ बजे घनी धुंध के कारण विजिबिलिटी बहुत कम थी। इस कारण लुधियाना के खन्ना में एसएसपी दफ्तर से लेकर 13 किलोमीटर एरिया में कई जगह गाड़ियां भिड़ गईं। एसएसपी दफ्तर के पास ज्यादा गाड़ियां भिड़ीं। इनमें बसों से लेकर ट्रक और कारें शामिल हैं। बसों में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। ग्रीनलैंड होटल के पास एक युवक की मौत हो गई। डीएसपी राजेश शर्मा ने कहा कि जहां पर गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं, वहां का मुआयना किया गया है।


हादसे के बाद सीएम ने जारी की एडवाइजरी

दुर्घटना पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने, एक तरफ जहां प्रशासन को घायलों की तुरंत मदद करने के निर्देश दिए हैं, वहीं आम लोगों से अपील की है कि वह आने वाले दिनों में और बढ़ने वाली धुंध को ध्यान में रखते हुए सावधानी से और धीरे गाड़ी चलाएं। उन्होंने समराला घटना को लेकर कहा कि वह लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं और हालात के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं।


#तक #मच #तबहअमतसरदलल #हईव #पर #बड #हदस #धध #क #करण #भड #गडय #द #क #मत #और #घयल #Vehicles #Collided #Area #Kilometers #Amritsardelhi #National #Highway