Reading:12th Fail Hit Or Flop:12वीं फेल बनी विधु की टॉप कमाई वाली फिल्म, हिट या फ्लॉप समझिए पांच आसान बिंदुओं में – Vidhu Vinod Chopra Directed 12th Fail Does Decent Business In First Two Weeks Heading Towards Hit Tag
12th Fail Hit Or Flop:12वीं फेल बनी विधु की टॉप कमाई वाली फिल्म, हिट या फ्लॉप समझिए पांच आसान बिंदुओं में – Vidhu Vinod Chopra Directed 12th Fail Does Decent Business In First Two Weeks Heading Towards Hit Tag
12th Fail Hit Or Flop:12वीं फेल बनी विधु की टॉप कमाई वाली फिल्म, हिट या फ्लॉप समझिए पांच आसान बिंदुओं में – Vidhu Vinod Chopra Directed 12th Fail Does Decent Business In First Two Weeks Heading Towards Hit Tag https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/13/750×506/vathha-vanatha-capaugdha-12va-fal_1699870201.jpeg
बतौर निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, उनकी नई फिल्म ‘12वीं फेल’। ये फिल्म इस साल रिलीज हुई उन गिनी चुनी फिल्मों में भी शामिल होने में कामयाब रही जिनका कारोबार पहले हफ्ते से ज्यादा दूसरे हफ्ते में रहा। फिल्म अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। रविवार को फिल्म का कारोबार पहली बार एक करोड़ रुपये से नीचे रहा, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का कलेक्शन सोमवार के बाद बेहतर हो सकता है क्योंकि रविवार को रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ की रिपोर्ट्स अच्छी नहीं है। लेकिन, ये फिल्म क्या हिट मानी जाए या फ्लॉप, आइए समझते हैं पांच आसान बिंदुओं में…
विधु विनोद चोपड़ा इस साल फिल्ममेकिंग के 45वें साल में प्रवेश कर चुके हैं। बतौर निर्माता उनकी फिल्मों ‘मुन्नाभाई एमबीबीबीस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘थ्री ईडियट्स’, ‘पीके’ और ‘संजू’ ने जबर्दस्त कमाई की है। बतौर निर्देशक भी वह ‘खामोश’, ‘परिंदा’ और ‘1942 ए लवस्टोरी’ जैसी चर्चित फिल्में बना चुके हैं। उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म ‘शिकारा’ रिलीज के पहले दिन ही फ्लॉप घोषित हो गई थी। बतौर निर्देशक उनकी ‘करीब’, ‘मिशन कश्मीर’ और ‘एकलव्य’ जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं। फिल्म ‘12वीं फेल’ बतौर निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की 10वीं फिल्म है।
दो हफ्तों में कमाए 27.25 करोड़ रुपये
27 अक्तूबर को कंगना रणौत की फिल्म ‘तेजस’ के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘12वीं फेल’ को समीक्षकों ने खुलकर सराहा और इसी के चलते फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताहांत के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर भीड जुटानी शुरू कर दी। फिल्म ने पहले हफ्ते 13.04 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दर्शकों और समीक्षकों की तारीफ के चलते फिल्म दूसरे हफ्ते में 14.21 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही। फिल्म का दो हफ्ते में ही कारोबार 27.25 करोड़ रुपये हो गया और इसी दौरान विधु ने फिल्म की कामयाबी की मुंबई में एक जोरदार पार्टी भी दे दी।
फिल्म कारोबार के मूल सिद्धांत
लेकिन, फिल्म ‘12वीं फेल’ हिट है या फ्लॉप, इसे समझने के लिए फिल्म कारोबार के मूल सिद्धांतों को फिर से दोहराना जरूरी है। जब तक कोई फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत का दोगुना कारोबार बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर लेती है, फिल्म को हिट करार नहीं दिया जाता है। तीन गुना कारोबार करने पर फिल्म सुपरहिट होती है और उससे ज्यादा कारोबार करने पर ब्लॉकबस्टर। रिलीज के 17वें दिन तक यानी रिलीज के तीसरे रविवार तक फिल्म ‘12वीं फेल’ ने 31.15 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। हिट का तमगा पाने के लिए इसे अभी करीब नौ करोड़ रुपये और कमाने की जरूरत है। फिल्म ओवरसीज कमाई, सैटेलाइट राइट्स और ओटीटी राइट्स के जरिये हालांकि पहले ही विधु के लिए मुनाफे का सौदा बन चुकी है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे हिट का तमगा मिलना अभी बाकी है।
दर्शकों की तारीफ का मिला फायदा
फिल्म ‘12वीं’ फेल के साथ दिक्कत ये रही कि इसे रिलीज बहुत ही कम सिनेमाघरों मे किया गया। इसके बावजूद इसने रिलीज के पहले ही दिन 1.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर सबको चौंका दिया। फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले, सोशल मीडिया पर फिल्म के सार्थक संदेश की चर्चा हुई और पहले वीकएंड में ही फिल्म 6.70 करोड़ रुपये कमा ले गई। फिल्म ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को पहले शुक्रवार से ज्यादा कारोबार किया जो सिनेमा के कारोबार में एक अप्रत्याशित परिणाम माना जाता है।