शब्द हत्याकांड:वो तड़पा…जोर-जोर से पटके पैर लेकिन सौतेली मां ने दबाए रखा गला, Youtube से सीखा कत्ल का तरीका – Ghaziabad News Step Mother Conspired To Murder After Watching A Serial On Youtube
शब्द हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गाजियाबाद के मोदीनगर में 11 साल के मासूम शब्द की हत्या की आरोपी उसकी सौतेली मां रेखा सेन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हत्या का यह तरीका उसने यू-ट्यूब पर अपराध पर आधारित एक सीरियल में देखा था।
इसी को देखकर रची गई साजिश के तहत ही उसने हत्या करने के बाद पति और ससुर से कहा कि शब्द लापता है, हो सकता है उसका अपहरण हो गया है। उसे सोचा था कि सब उसकी बात पर यकीन करेंगे और वह कभी पकड़ी नहीं जाएगी। हत्या में साथ देने की आरोपी सहेली पूनम वर्मा को भी मोबाइल पर सीरियल दिखाया था।
सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। रेखा ने घटनाक्रम के बारे में बताया कि शब्द दोस्तों के साथ खेलकर शाम चार बजे घर आया था। उसको हलवा खिलाने के बहाने कमरे के अंदर बुलाया। आते ही उसने और पूनम ने उसे दबोच लिया।
पहले हाथ से गला दबाने का प्रयास किया तो उसने उसकी नाक पर कोहनी से वार किया। इस पर पूनम ने उसके हाथ कसकर पकड़ लिए। रेखा ने बताया कि उसने चुनरी से गला घोंट दिया। वह तड़पने लगा और जोर-जोर से पैर पटकने लगा लेकिन उसे छोड़ा नहीं। 20 मिनट तक गले को दोनों हाथों से दबाकर रखा। मौत की पुष्टि हो जाने के बाद ही हाथ हटाए।