वेलकम हत्याकांड में नया खुलासा:आरोपी ने 50 नहीं, 100 से ज्यादा किए वार… खौफजदा लोग मुंह खोलने को तैयार नहीं – New Revelation In Delhi Welcome Murder Case Accused Had Stabbed Yusuf More Than 100 Times
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/23/750×506/thall-ma-350-rapaya-ka-le-nablga-ka-hataya_1700714975.jpeg
दिल्ली में 350 रुपये के लिए नाबालिग की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वेलकम हत्याकांड के आरोपी ने यूसुफ पर 50 नहीं, बल्कि 100 से ज्यादा वार किए थे। हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसने भी वीडियो देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। घटना के बाद से वेलकम जनता कॉलोनी के लोग भी बुरी तरह दहशत में हैं। घटनास्थल की संकरी गली में सन्नाटा पसरा है। गुरुवार को मीडिया के वहां पहुंचने पर ज्यादातर लोगों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद ही रखे। बड़ी मुश्किल से एक महिला ने बताया कि वारदात के समय आरोपी हंसता हुआ नाच रहा था।
#वलकम #हतयकड #म #नय #खलसआरप #न #नह #स #जयद #कए #वर.. #खफजद #लग #मह #खलन #क #तयर #नह #Revelation #Delhi #Murder #Case #Accused #Stabbed #Yusuf #Times