इस दिवाली सावधान:मुफ्त उपहार के चक्कर में न करें ये गलतियां, वरना खाली हो सकता हैं बैंक खाता – Diwali Fraud Alert: How To Safe Fraud While Diwali Festival Follow These Steps

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read

इस दिवाली सावधान:मुफ्त उपहार के चक्कर में न करें ये गलतियां, वरना खाली हो सकता हैं बैंक खाता – Diwali Fraud Alert: How To Safe Fraud While Diwali Festival Follow These Steps
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/08/750×506/diwali-fraud-new_1699430332.jpeg

Diwali Festival Fraud Alert: दिवाली का त्योहार आने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। इस बार 12 नवंबर रविवार के दिन दिवाली का महपर्व मनाया जाएगा। इसलिए लोग अपने घरों की सफाई कर रहे हैं, पेंट कर रहे हैं, लाइटिंग लगा रहे हैं आदि। पर क्या आप जानते हैं कि दिवाली के मौके पर जालसाज आपको ठगने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। जालसाज लोगों को बोनस प्वाइंट, उपहार, लॉटरी, कैशबैक देने जैसे तरीके अपनाकर ठग लेते हैं। वहीं, किसी मुफ्त उपहार के चक्कर में तो बिल्कुल न पड़े। इसलिए इस दिवाली आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना है, ताकि आप फ्रॉड का शिकार होने से बच सकें। आगे आप इस बारे में जान सकते हैं…




इन बातों का रखें विशेष ध्यान:-

मुफ्त उपहार से बचकर

  • अगर आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आता है, ईमेल आता है या कॉल आता है, जिसमें कहा जाता है कि आपकी लॉटरी लगी है तो ध्यान रखें कि ये फेक मैसेज हो सकते हैं। जालसाज आपको अपनी बातों में फंसाकर आपके साथ ठगी कर सकते हैं।


लोन वाले मैसेज से बचकर

  • आपके पास कोई ऐसा मैसेज आ सकता है, जिसमें आपको प्री-अप्वूड लोन दिया जा रहा हो। पर ध्यान रखें कि इन मैसेज पर विश्वास करने से पहले अपने बैंक से जरूर कंफर्म करें कि क्या सच में आपको कोई लोन का ऑफर मिला है या नहीं।


फर्जी बैंक कॉल से बचकर

  • जालसाज आपको बैंक अधिकारी बनकर कॉल कर सकते हैं और आपको दिवाली के नाम पर कई ऑफर्स के नाम पर ठग सकते हैं। इसलिए कभी भी ऐसे कॉल पर अपनी कोई भी जानकारी शेयर न करें और सीधे बैंक से संपर्क करें।


इस तरह के मैसेज से भी सावधान

  • दिवाली के मौके पर कई ऐसे मैसेज व्हाट्सएप पर घूमते हैं, जिसमें त्योहार के मौके पर फ्री डाटा, कुछ इनाम या कैश देने की बातें कही होती हैं। पर ध्यान रहे कि ये मैसेज फेक होते हैं, ये आपका डाटा चुराने की एक तरकीब होती है और इससे आपको चपत भी लगाई जा सकती है। इसलिए इन मैसेज पर कभी क्लिक न करें।


#इस #दवल #सवधनमफत #उपहर #क #चककर #म #न #कर #य #गलतय #वरन #खल #ह #सकत #ह #बक #खत #Diwali #Fraud #Alert #Safe #Fraud #Diwali #Festival #Follow #Steps