अब्दुल्ला की बढ़ेंगी मुश्किलें या राहत:दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आज आ सकता है फैसला, आजम भी हैं आरोपी – Court May Give Its Verdict On Wednesday In The Two Birth Certificate Case Of Abdullah Azam

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read
अब्दुल्ला की बढ़ेंगी मुश्किलें या राहत:दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आज आ सकता है फैसला, आजम भी हैं आरोपी – Court May Give Its Verdict On Wednesday In The Two Birth Certificate Case Of Abdullah Azam

अब्दुल्ला की बढ़ेंगी मुश्किलें या राहत:दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आज आ सकता है फैसला, आजम भी हैं आरोपी – Court May Give Its Verdict On Wednesday In The Two Birth Certificate Case Of Abdullah Azam

court may give its verdict on Wednesday in the two birth certificate case of Abdullah Azam

पिता आजम खां के साथ अब्दुल्ला आजम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां के दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट बुधवार को अपना फैसला सुना सकती है। लघु उद्योग प्रकोष्ठ के तत्कालीन क्षेत्रीय संयोजक एवं भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने 2019 में गंज थाने में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाणपत्र होने का मामला दर्ज कराया था, जिसमें सपा नेता आजम खां और उनकी पत्नी डाॅ. तंजीन फात्मा को भी आरोपी बनाया गया था। 

पुलिस ने विवेचना के बाद मामले की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। तीनों ही लोग इस समय जमानत पर चल रहे हैं। मामला एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में विचाराधीन है। 11 अक्तूबर को इस मुकदमे में अब्दुल्ला आजम के अधिवक्ताओं को बहस करनी थी, लेकिन उनके द्वारा कोर्ट में स्थगन प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अब्दुल्ला को आदेश दिया था कि वह 16 अक्तूबर तक लिखित बहस दाखिल कर सकते हैं।

इस फैसले के खिलाफ जिला जज की कोर्ट में रिवीजन दायर की गई थी, जिसे एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया था। मंगलवार को अब्दुल्ला आजम के अधिवक्ताओं ने लिखित बहस दाखिल की। इसके बाद कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट अब बुधवार को मामले में अपना फैसला सुना सकती है।

Share this Article