होम स्टे में युवती से सामूहिक दुष्कर्म:पुलिस ने महिला समेत पांच को जेल भेजा, शराब पिलाकर बारी-बारी लूटी आबरू – Five Accused Arrested Group Misdeed With Employee Girl In Home Stay In Agra

mumbai_highlights
mumbai_highlights
2 Min Read

होम स्टे में युवती से सामूहिक दुष्कर्म:पुलिस ने महिला समेत पांच को जेल भेजा, शराब पिलाकर बारी-बारी लूटी आबरू – Five Accused Arrested Group Misdeed With Employee Girl In Home Stay In Agra
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/01/750×506/girl-crime-rape-demo_1680353319.jpeg

five accused arrested Group Misdeed With Employee Girl In Home Stay In Agra

girl crime, rape demo
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


आगरा के ताजनगरी फेस-दो स्थित होम स्टे में कर्मचारी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसे पहले शराब पिलाई गई। इसके बाद पिटाई की और फिर उसकी आबरू को लूटा गया। उसने शोर मचा दिया। इस पर आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को युवती बुरी हालत में रोते बिलखते मिली।

ताज नगरी फेज दो में शनिवार की रात होमस्टे से युवती के चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनकर लोगों ने पुलिस को होम स्टे में वारदात की सूचना दी थी।  ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को होम स्टे में युवती बदहवास हालत में मिली। वह फूट-फूटकर रो रही थी। पुलिस को देखते ही कहने लगी कि उसके साथ गलत काम हुआ है।  उसे जबरन शराब पिलाई गई। इसके बाद चार-पांच युवकों ने गलत काम किया। 

होम स्टे रवि नाम का युवक चलाता है। विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा है। हंगामा होने पर आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए थे। जिसके बाद मामले का खुलासा हो सका।  एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बलात्कार और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

#हम #सट #म #यवत #स #समहक #दषकरमपलस #न #महल #समत #पच #क #जल #भज #शरब #पलकर #बरबर #लट #आबर #Accused #Arrested #Group #Misdeed #Employee #Girl #Home #Stay #Agra