हरियाणा में सियासी हलचल:नाराज अनिल विज की मान मनौव्वल शुरू, आयुष विभाग के कार्यक्रम में जाने पर संशय – Haryana Minister Anil Vij Angry With Interference Of Cmo In Health Department
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/20/750×506/anil-vij-haryana-home-minister-anil-vij_1681971574.jpeg
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज।
– फोटो : फाइल
विस्तार
स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ के दखल से नाराज चल रहे हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की मान मनौव्वल शुरू हो गई है। विज की नाराजगी दूर करने के लिए जल्द ही इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विज की बैठक हो सकती है। हालांकि, अभी तक विज अपने स्टैंड पर कायम हैं और वे पांच अक्तूबर से स्वास्थ्य विभाग की किसी भी फाइल को नहीं देख रहे हैं।
विज ने साफ कर दिया है कि जब तक विभाग में सीएमओ का दखल रहेगा, वह विभाग नहीं देखेंगे। उधर, नौ नवंबर को पंचकूला में होने वाले आयुष विभाग के बड़े कार्यक्रम में विज के जाने को लेकर संशय बना हुआ है।
सूत्रों का दावा है कि विज के तल्ख तेवरों को देखते हुए अब उनको मनाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं लेकिन विज चाहते हैं कि किसी भी सूरत में उनके विभागों में इस प्रकार से दखल न हो। हालांकि, यह भी बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री को बताने के बाद ही सीएमओ के अधिकारी की ओर से स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली गई थी। अब इस विवाद को खत्म करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं। सूत्रों का दावा है कि जल्द ही इस संबंध में विज और सीएम की मुलाकात हो सकती है।
#हरयण #म #सयस #हलचलनरज #अनल #वज #क #मन #मनववल #शर #आयष #वभग #क #करयकरम #म #जन #पर #सशय #Haryana #Minister #Anil #Vij #Angry #Interference #Cmo #Health #Department