हरदोई में भीषण हादसा:पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत; गाड़ी के उड़े परखच्चे – Horrific Accident Occurred When An Uncontrolled Car Collided With A Tree In Hardoi

mumbai_highlights
mumbai_highlights
3 Min Read
हरदोई में भीषण हादसा:पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत; गाड़ी के उड़े परखच्चे – Horrific Accident Occurred When An Uncontrolled Car Collided With A Tree In Hardoi

हरदोई में भीषण हादसा:पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत; गाड़ी के उड़े परखच्चे – Horrific Accident Occurred When An Uncontrolled Car Collided With A Tree In Hardoi
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/30/750×506/hathasa-ma-kashhatagarasata-kara_1698689569.jpeg

horrific accident occurred when an uncontrolled car collided with a tree in Hardoi

हादसे में क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरदोई के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिल्हौर-कटरा मार्ग पर खमरिया मोड़ के पास सोमवार रात करीब 10 बजे अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार साल के बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मृतक पचदेवरा थानाक्षेत्र के बराकांठ गांव के हैं और एक ही परिवार के बताए जा गए हैं। हादसे की जानकारी होते ही एसपी, एएसपी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार में मिले मोबाइल की मदद से परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई है।

बराकांठ गांव निवासी होशियार सिंह (55) का छोटा बेटा गोविंद सांडी थानाक्षेत्र के नयागांव स्थित ससुराल में रहता है। उसकी पत्नी को छह दिन पहले बेटी हुई थी। उसके छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को होशियार सिंह अपने बड़े बेटे मुकेश (30), पौत्र बल्लू (4) पुत्र मुकेश, परिवार के राजाराम और भतीजे मनोज के साथ कार से नयागांव जा रहे थे। रात करीब 10 बजे खमरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। भिड़ंत इतनी तेज थी कार के परखच्चे उड़ गए और सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों की सूचना पर सवायजपुर कोतवाली पुलिस के साथ ही एसपी केसी गोस्वामी, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। कड़ी मशक्कत के बाद कार के हिस्सों को काटकर शवों को बाहर निकाला गया और उन्हें मच्र्युरी भेजा गया। कार में मिले मोबाइल की मदद से परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। हादसे से परिवार में चीख-पुकार मच गई। एसपी ने बताया कि कार तेज रफ्तार में थी और उसे मुकेश चला रहा था। पेड़ से टक्कर हुई है। परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए हैं।

#हरदई #म #भषण #हदसपड #स #टकरई #अनयतरत #कर #एक #ह #परवर #क #पच #लग #क #मत #गड #क #उड #परखचच #Horrific #Accident #Occurred #Uncontrolled #Car #Collided #Tree #Hardoi

Share this Article