स्विस महिला हत्याकांड :विदेश से हवाला के जरिए रकम मंगाने के सबूत मिले, अब इस कोण से भी पड़ताल – Swiss Woman Murder Case: Evidence Of Receiving Money From Abroad Through Hawala Found
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/02/17/750×506/delhi-police_1645099198.jpeg

Delhi Police
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
स्विस महिला लीना बर्जर की हत्या के आरोपी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ पुलिस को काफी अहम सबूत मिले है। दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पता लगा कि वह विदेश से हवाला के जरिए रकम को भारत मंगाता था। वह अपने विदेशी ग्राहकों से कैश में रकम लेता था। पुलिस अधिकारी कह रहे हैं मोटी रकम को विदेश से मंगाने के सबूत मिले हैं।
पुलिस ने अब हवाला के कोण से जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी ने पूछताछ में बड़ा खुलासा ये किया है कि वह व उसका पिता विदेश में हाईप्रोफाइल लोगों को झाड-फूंक कर ठीक करने का झांसा देते थे।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बेरोजगार होने के बावजूद हत्या का आरोपी गुरप्रीत सिंह विदेश जाता रहता था। जांच में पता लगा कि गुरप्रीत सिंह व उसके पिता ज्योतिषी हैं और तंत्र-मंत्र करने का झांसा देते थे। इस कारण ये विदेश जाते रहते थे और इनके विदेश में काफी ग्राहक हैं।
आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह विदेशी ग्राहकों से कैश मे मोटी रकम दक्षिणा के तौर पर लेते थे। ऐसे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये इस रकम को हवाला के जरिए भारत मंगाते थे। दिल्ली पुलिस के अलावा आयकर विभाग भी आरोपी के घर से मोटी रकम मिलने मामले की जांच कर रही है।
पुलिस की जांच में में ये बात भी सामने आई है कि आरोपी के पास से मिली कुछ रकम उसके प्रॉपर्टी को बेचने की है। आरोपी के परिवार का सुभाष नगर में मकान था। उसने करीब दो वर्ष पहले इस मकान को बेचा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी के घर से सात लाख रुपये की कीमत की यूरो करेंसी मिली है।
पुलिस ये पता कर रही है कि ये विदेशी करेंसी उनके पास कैसे और कहां से आई। दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी का पिता अभी भी विदेश में है। पुलिस कुछ ग्राहकों से भी संपर्क साधने की कोशिश कर रही है।
#सवस #महल #हतयकड #वदश #स #हवल #क #जरए #रकम #मगन #क #सबत #मल #अब #इस #कण #स #भ #पडतल #Swiss #Woman #Murder #Case #Evidence #Receiving #Money #Hawala