स्टेशनों पर भी खास इंतजाम:दीपावली-छठ को लेकर रेलवे ने तैयार किया एक्शन प्लान, विशेष ट्रेनें लगाएंगी 327 फेरे – Railways Prepared An Action Plan Regarding Diwali Chhath Special Trains Will Make 327 Trips

mumbai_highlights
mumbai_highlights

स्टेशनों पर भी खास इंतजाम:दीपावली-छठ को लेकर रेलवे ने तैयार किया एक्शन प्लान, विशेष ट्रेनें लगाएंगी 327 फेरे – Railways Prepared An Action Plan Regarding Diwali Chhath Special Trains Will Make 327 Trips
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/03/07/750×506/hal-para-apana-ghara-tayahara-manana-jata-hae-naii-thall-ralva-satashana-sa-tarana-ma-bthana-ka-le-mashakakata-karata_1678200468.jpeg

Railways prepared an action plan regarding Diwali Chhath special trains will make 327 trips

त्योहार मनाने जाते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठने के लिए मशक्कत करते
– फोटो : भूपिंदर सिंह

विस्तार


दीपावली, छठ पूजा को ध्यान में रख रेलवे ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। यात्रियों की तादाद को देखते हुए बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ ही सुरक्षित सफर के लिए भीड़ प्रबंधन, नई दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली मेन और आनंद विहार टर्मिनल में भीड़भाड़ के दौरान पार्सल बुकिंग और पार्सल आवाजाही बंद करने, अतिरिक्त टिकट काउंटर और स्टेशन परिसर के बाहर वेटिंग एरिया बनाने का फैसला लिया गया है। स्टेशनों पर स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर तैनात रहेंगे, साथ ही रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों, टीटीई की तैनाती होगी।

#सटशन #पर #भ #खस #इतजमदपवलछठ #क #लकर #रलव #न #तयर #कय #एकशन #पलन #वशष #टरन #लगएग #फर #Railways #Prepared #Action #Plan #Diwali #Chhath #Special #Trains #Trips