सांसों पर संकट बरकरार:ncr में दिल्ली रही सर्वाधिक प्रदूषित, Aqi 421 दर्ज; 24 इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में – Air Pollution Delhi Is Most Polluted In Ncr

mumbai_highlights
mumbai_highlights

सांसों पर संकट बरकरार:ncr में दिल्ली रही सर्वाधिक प्रदूषित, Aqi 421 दर्ज; 24 इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में – Air Pollution Delhi Is Most Polluted In Ncr
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/07/750×506/delhi-air-pollution_1699298047.jpeg

Air Pollution Delhi is most polluted in NCR

Delhi Air Pollution
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


राजधानी गैस चैंबर बन गई है। ऐसे में दिल्लीवासियों की सांसों पर संकट बरकरार है। एनसीआर में सोमवार को दिल्ली सर्वाधिक प्रदूषित रही। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 421 दर्ज किया गया। हालांकि, रविवार के मुकाबले 33 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली। 

जहांगीरपुरी व वजीरपुर समेत 24 इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में रही। सुबह से ही स्मॉग की चादर छाई नजर आई। दिल्ली में समग्र रूप से हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। कमोबेश यही स्थिति बृहस्पतिवार तक बने रहने का अनुमान है। एनसीआर में दिल्ली के बाद ग्रेटर नोएडा की हवा अधिक प्रदूषित रही। दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का चौथा चरण लागू है।

जहांगीरपुरी में सबसे अधिक एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को 24 इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं, रविवार के मुकाबले चार इलाकों में गिरावट दर्ज की गई। पांच इलाकों में हवा बेहद खराब रही। इसमें जहांगीरपुरी में 458, वजीरपुर में 455, पटपड़गंज में 453, पंजाबी बाग में 450, आरके पुरम में 447, रोहिणी में 445 एक्यूआई दर्ज किया गया। मुंडका में 439, आनंद विहार में 433 समेत कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। डीटीयू में 398 व जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 362 समेत छह इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में रहा।

बृहस्पतिवार तक खतरनाक श्रेणी में पहुंच सकती है हवा

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, सोमवार को हवाएं पश्चिम-उत्तर पश्चिम व उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर से चलीं। इस दौरान हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा रही, जोकि बेहद कम गति है। मंगलवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति 4 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। ऐसे में हवा खतरनाक श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है। वहीं, सुबह स्मॉग छाए रहने की आशंका है। बुधवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से चलेंगी। हवा की चाल 4 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। बृहस्पतिवार तक हवा खतरनाक श्रेणी में पहुंच सकती है। सफर इंडिया के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा लगभग 249 दर्ज की गई, जोकि खराब श्रेणी में है। पीएम 10 की मात्रा करीब 389 दर्ज की गई, जोकि बेहद खराब स्तर है।

#सस #पर #सकट #बरकररncr #म #दलल #रह #सरवधक #परदषत #Aqi #दरज #इलक #म #हव #गभर #शरण #म #Air #Pollution #Delhi #Polluted #Ncr