सांसों पर संकट:इस सीजन दिल्ली की हवा सबसे प्रदूषित, Aqi रहा 325; Ncr में ग्रेटर नोएडा की वायु सबसे जहरीली – Delhi Air Is The Most Polluted This Season Aqi Reached 325 Greater Noida Air Most Polluted In Ncr
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/29/750×506/thall-ma-ravavara-ka-thana-raha-sabsa-parathashhata_1698585842.jpeg
दिल्ली में रविवार का दिन रहा सबसे प्रदूषित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी में रविवार के दिन इस सीजन की सबसे प्रदूषित हवा रही। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 325 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी में है। यह इस सीजन का सबसे अधिक एक्यूआई रहा। वहीं, शनिवार के मुकाबले 21 सूचकांक में बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 22 अक्तूबर को एक्यूआई 313 दर्ज किया गया था। यह तीसरी बार है जब दिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है।
#सस #पर #सकटइस #सजन #दलल #क #हव #सबस #परदषत #Aqi #रह #Ncr #म #गरटर #नएड #क #वय #सबस #जहरल #Delhi #Air #Polluted #Season #Aqi #Reached #Greater #Noida #Air #Polluted #Ncr