सरदार ऑफ स्पिनर:अमृतसर के नाम को दुनिया भर में रौशन करने वालों में एक थे बिशन सिंह बेदी, पढ़ें रोचक किस्से – Bishan Singh Bedi Was One Of Those Who Made Amritsar Name Famous Throughout The World
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/23/750×506/bishan-singh-bedi_1698056418.jpeg
बिशन सिंह बेदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई धुरंधर खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन और खेलने के तरीकों से एक नया मुकाम बनाया है। इसी सूची में बिशन सिंह बेदी का नाम भी शामिल हैं। जो सरदार ऑफ स्पिनर के रूप में मशहूर हुए। अमृतसर में 25 सितंबर 1946 को पैदा हुए बिशन सिंह बेदी ने सख्त मेहनत से अपना और देश का नाम रौशन किया। अमृतसर की गांधी ग्रांउड इस बात की गवाह है कि बेदी इस ग्राउंड में भी प्रेक्टिस करते रहे और यहां पर नए खिलाड़ियों को समय समय पर प्रेक्टिस के दौरान बढ़िया खिलाड़ी बनने के गुर भी सिखाते रहे।
#सरदर #ऑफ #सपनरअमतसर #क #नम #क #दनय #भर #म #रशन #करन #वल #म #एक #थ #बशन #सह #बद #पढ #रचक #कसस #Bishan #Singh #Bedi #Amritsar #Famous #World