संकट में सांसें:दिवाली तक कम नहीं होगा प्रदूषण, दिल्ली दूसरा दूषित शहर; जानें Ncr में किसी की हवा सबसे जहरीली – Pollution Will Not Reduce Till Diwali Delhi Is The Second Polluted City
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/05/750×506/garapa-ka-nayama-ka-uugdha-raha-thhajajaya_1699204901.jpeg
दिल्ली-एनसीआर की हवा गंभीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मौसमी दशाओं के प्रतिकूल होने से लगातार आठवें दिन गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर की हवा गंभीर रही। सुबह से ही हर तरफ स्मॉग की मोटी चादर छाई रही। दिल्ली समेत ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम व फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर दर्ज किया गया। दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित ग्रेटर नोएडा रहा। शहर का एक्यूआई 439 दर्ज किया गया। वहीं, 24 घंटों में 11 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ दिल्ली का एक्यूआई 437 पर पहुंच गया। पर्यावरण पर काम करने वाली एजेसियों का पूर्वानुमान है कि दिवाली तक प्रदूषण के स्तर में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। इस बीच दिल्ली समेत पूरा एनसीआर दमघोटू चैंबर बना रहेगा।
#सकट #म #ससदवल #तक #कम #नह #हग #परदषण #दलल #दसर #दषत #शहर #जन #Ncr #म #कस #क #हव #सबस #जहरल #Pollution #Reduce #Diwali #Delhi #Polluted #City