रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख पर मुहर:22 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में विराजेंगे; Pm मोदी ने कही यह बात – Pran Pratishtha Programme Of Ramlala Will Be On 22 January.

mumbai_highlights
mumbai_highlights
4 Min Read
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख पर मुहर:22 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में विराजेंगे; Pm मोदी ने कही यह बात – Pran Pratishtha Programme Of Ramlala Will Be On 22 January.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख पर मुहर:22 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में विराजेंगे; Pm मोदी ने कही यह बात – Pran Pratishtha Programme Of Ramlala Will Be On 22 January.
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/25/750×506/ayodhya_1698244685.jpeg

Pran pratishtha programme of Ramlala will be on 22 january.

पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख तय हो गई है। 22 जनवरी को रामलला नये बने राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। इसकी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी।

महासचिव चंपत राय ने बुधवार को राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, ट्रस्ट के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया। जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने सहमति दे दी है। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय हो गई है।

ये भी पढ़ें – संक्रमित खून चढ़ाने से 14 बच्चे एचआईवी पॉजिटिव, अखिलेश यादव बोले- तत्काल जांच कर सख्त से सख्त सजा दें

ये भी पढ़ें – स्वामी प्रसाद का परमहंस आचार्य पर पलटवार, बोले – धर्माचार्यों के भेष वाले ये आतंकी और नरपिशाच हैं

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या में लगातार तैयारियां की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में देश-विदेश से करीब पांच लाख लोग शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर देते लिए लिखा कि जय सियाराम!

आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है। 

मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।

रामायण की चौपाई लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जाहिर की खुशी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय होने पर खुशी जाहिर की और एक्स पर लिखा कि

जासु बिरहॅं सोचहु दिन राती

रटहु निरंतर गुन गन पॉंती।।

रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता।

आयउ कुसल देव मुनि त्राता।।

सनातन आस्था के अवलंब प्रभु श्री राम की प्राणप्रिय नगरी श्री अयोध्या धाम में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के फलस्वरूप श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का उल्लास, आह्लाद, गौरव एवं आत्मसंतोष का चिरप्रतीक्षित आयोजन आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से कोटि-कोटि रामभक्तों की भावनाओं का प्रतिबिंब बनेगा।


#रमलल #क #परण #परतषठ #क #तरख #पर #महर22 #जनवर #क #मदर #क #गरभगह #म #वरजग #मद #न #कह #यह #बत #Pran #Pratishtha #Programme #Ramlala #January

Share this Article