यूपी में दर्दनाक हादसा:ऑटो व लोडर की भिड़ंत, मां-बेटी की मौत; भाई दूज मनाकर मायके से ससुराल लौट रही थी महिला – Collision Between Auto And Loader, Mother And Son Died In Auraiya
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/18/750×506/ouraya-ma-saugdhaka-hathasa-ma-ma-bta-ka-mata_1700324028.jpeg
औरेया में सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के औरेया स्थित कुदरकोट थाना क्षेत्र के रुरुगंज मार्ग पर बीबीपुर व गोपालपुर के बीच शनिवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब ऑटो व लोडर की सामने से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि ऑटो में सवार महिला व उसकी डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गई। वहीं साथ में रहीं महिला की ननद को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया गया।
#यप #म #दरदनक #हदसऑट #व #लडर #क #भडत #मबट #क #मत #भई #दज #मनकर #मयक #स #ससरल #लट #रह #थ #महल #Collision #Auto #Loader #Mother #Son #Died #Auraiya