यात्री बहुत परेशान हैं:इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट तक नहीं, रेलवे ने कई रूटों पर की स्पेशल ट्रेन की घोषणा – There Is Not Even Waiting Ticket In Many Trains Of North India Railways Announced Special Trains On Many Route
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/07/750×506/utatara-bharata-ka-kaii-tarana-ma-vataga-takata-taka-naha-mal-raha-yataraya-ka-bugdhha-parashana_1699370087.jpeg
ट्रेन संख्या 04006 दिल्ली जंक्शन से जयनगर के लिए 9, 12 और 15 नवंबर को देर रात 11:05 बजे चलेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04005 जयनगर से दिल्ली के लिए 11, 14 और 17 नवंबर को चलेगी। मार्ग में यह अ्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा व मधुबनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05068 गोमती नगर से मालतीपाटपुर स्पेशल 9 से 30 नवंबर के बीच प्रत्येक बृहस्पतिवार को गोमती नगर से शाम 6:55 बजे चलकर तीसरे दिन तड़के 4:20 बजे मालतीपाटपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05067 मालतीपाटपुर से 11 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को पूर्वाहन 10 बजे चलेगी। वातानुकूलित, शयनयान व सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, खालीलाबाद, गोरखपुर, गोरखपुर कैंट, देवरिया सदर, भटनी, बेलथरा रोड, मऊ, औंड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, महुदा, भोजूडीह, पुरुलिया, चांडिल, कान्ड्रा, सीनी, राजखरसावां, चाईबासा, डांगोवापोसी, बांशपानी, केन्दुझरगढ़, जाजपुर केन्दुझर रोड, कटक, भुवनेश्वर व खोरधा रोड स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
#यतर #बहत #परशन #हइन #टरन #म #वटग #टकट #तक #नह #रलव #न #कई #रट #पर #क #सपशल #टरन #क #घषण #Waiting #Ticket #Trains #North #India #Railways #Announced #Special #Trains #Route