मौसम:आज और कल यूपी को प्रभावित करेगा चक्रवात मिचौंग, मौसम वैज्ञानिकों ने बताया क्या होंगे इसके असर – Weather: Storm Migjoum Will Affect Up Today And Tomorrow – Mumbai Highlights News | Latest Mumbai Highlights News | Mumbai News

Weather: Storm Migjoum will affect UP today and tomorrow
Weather: Storm Migjoum will affect UP today and tomorrow

चक्रवाती तूफान। सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : PTI

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चक्रवाती तूफान मिचौंग मंगलवार की दोपहर में दक्षिणी आंध्रप्रेश के तट को पार कर गया। इसके उत्तर की ओर बढ़ने का असर बुधवार और बृहस्पतिवार को प्रदेश के विंध्य क्षेत्र व आसपास और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश को प्रभावित करने के पूरे आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, छह और सात दिसंबर हल्की से मध्यम बारिश प्रभावित इलाकों में हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। सात दिसंबर के बाद मौसम शुष्क रहेगा।

11 दिसंबर को फिर बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, सात दिसंबर से 10 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन फिर 11 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम बदलेगा।

सामान्य रहा मौसम, कोई बड़ा बदलाव नहीं

मंगलवार को मौसम प्रदेश में सामान्य रहा। एक या दो स्थानों पर मध्यम व हल्का कोहरा छाया रहा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कहीं-कहीं हल्का कोहरा रहा। अधिकतम तापमान वाराणसी में 30 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस बरेली में दर्ज किया गया।

#मसमआज #और #कल #यप #क #परभवत #करग #चकरवत #मचग #मसम #वजञनक #न #बतय #कय #हग #इसक #असर #Weather #Storm #Migjoum #Affect #Today #Tomorrow

#मसमआज #और #कल #यप #क #परभवत #करग #चकरवत #मचग #मसम #वजञनक #न #बतय #कय #हग #इसक #असर #Weather #Storm #Migjoum #Affect #Today #Tomorrow #Mumbai #Highlights #News #Latest #Mumbai #Highlights #News #Mumbai #News