
मेरठ में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेरठ विकास प्राधिकरण मेडा का बुलडोजर बुधवार को भावनपुर थानाक्षेत्र में खूब गरजा। एक के बाद एक चार अवैध कॉलोनियों को जमींदोज किया गया। प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन ने बताया कि कमलानगर के निकट गेसूपुर गढ़ रोड पर पवित्र मित्रा द्वारा प्राधिकरण से बिना ले आउट स्वीकृत कराए 7000 वर्ग गज में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी की सड़क, बाउंड्रीवाल, खंभे आदि ध्वस्त कर दिए गए।
इसके बाद हरेंद्र सिंह द्वारा हसनपुर कदीम गढ़ रोड पर 14 हजार वर्ग गज में, किनानगर रोड पर नौशाद व अभिषेक द्वारा 18 बीघा भूमि पर, नेत्रपाल द्वारा दस हजार वर्ग गज में अवैध रूप से विकसित की रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।
अर्पित यादव ने बताया कि इसी के साथ मोहल्ला मछरी बाजार मेहताब के सामने दिल्ली रोड पर मोहम्मद शाहवेज द्वारा 120 वर्ग गज में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए 7 दुकानों का निर्माण कर कांप्लेक्स तैयार किया जा रहा था, इस पर सील लगा दी गई।
#मरठ #म #गरज #बलडजरकररवई #स #मच #हडकप #धवसतकरण #क #बद #फर #कय #अवध #नरमण #त #लगग #गड #एकट #Meerut #Development #Authority #Team #Action #Illegal #Colonies #Bulldozing