बैकफुट पर नोएडा पुलिस :एल्विश के खिलाफ केस दर्ज करने वाला एसओ लाइन हाजिर, तीन दिन बाद भी पुख्ता साक्ष्य नहीं – Noida Police On Backfoot In Elvish Yadav Case,  so Pinished

mumbai_highlights
mumbai_highlights

बैकफुट पर नोएडा पुलिस :एल्विश के खिलाफ केस दर्ज करने वाला एसओ लाइन हाजिर, तीन दिन बाद भी पुख्ता साक्ष्य नहीं – Noida Police On Backfoot In Elvish Yadav Case,  so Pinished
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/04/26/750×506/up-police-recruitment-2022_1650976956.jpeg

Noida Police on backfoot in Elvish yadav case,  SO pinished

UP Police Recruitment 2022
– फोटो : Social Media



विस्तार


बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर मुकदमा दर्ज कर नोएडा पुलिस बैकफुट पर दिख रही है। इस प्रकरण के बाद कोतवाली सेक्टर-49 के थाना प्रभारी संदीप चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एल्विश पर रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में कोतवाली सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पीपल फॉर एनिमल (पीएफए) संस्था की तरफ से एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद नोएडा पुलिस ने चार संपेरों समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। इसमें एल्विश यादव का भी नाम शामिल है। मामले में नोएडा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर वाहवाही तो बटोर ली लेकिन नामजद एल्विश को हाथ भी नहीं लगा पा रही है। 

नोएडा पुलिस की किरकिरी उस वक्त अधिक हो गई जब राजस्थान की कोटा पुलिस ने एल्विश को वाहन चेकिंग में पकड़ लिया लेकिन नोएडा पुलिस ने वांटेड होने से ही मना कर दिया। वहीं अब तक एल्विश से पूछताछ के लिए भी नोएडा पुलिस ने संपर्क नहीं किया है।

#बकफट #पर #नएड #पलस #एलवश #क #खलफ #कस #दरज #करन #वल #एसओ #लइन #हजर #तन #दन #बद #भ #पखत #सकषय #नह #Noida #Police #Backfoot #Elvish #Yadav #Case #Pinished