बाप बना हैवान:पैर पकड़कर बेटा-बेटी मां की जान बख्शने के लिए करते रहे मिन्नतें, निर्दयी आदित्य का न पसीजा दिल – Lucknow Crime News Wife Strangled To Death By Husband In Front Of Two Kids Know More Details In Hindi

mumbai_highlights
mumbai_highlights

बाप बना हैवान:पैर पकड़कर बेटा-बेटी मां की जान बख्शने के लिए करते रहे मिन्नतें, निर्दयी आदित्य का न पसीजा दिल – Lucknow Crime News Wife Strangled To Death By Husband In Front Of Two Kids Know More Details In Hindi
https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/06/750×506/lucknow-murder_1699240224.jpeg

Lucknow Crime News Wife Strangled to Death by Husband in front of two Kids Know More Details in Hindi

Lucknow Murder
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


लखनऊ के महानगर स्थित अलाया अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में शनिवार रात बच्चों के सामने युवक ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बालकनी से कूदकर भाग निकला, लेकिन कूदने पर उसे चोट लग गई, जिससे वह अस्पताल में भर्ती हो गया। वहां पुलिस उस पर नजर रखे है। 

बताया जा रहा है कि पत्नी से मामूली झगड़ा होने पर उसने यह नृशंसता की। अलाया अपार्टमेंट निवासी शिवानी कपूर (43) महानगर स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कॉमर्स की टीचर थीं। वह अपने 14 वर्षीय बेटे शोहम व 13 साल की बेटी पहल के साथ रहती थीं। आपसी विवाद की वजह से पति आदित्य कुछ महीनों से अलग रह रहा था। 

वह कभी कभार आता-जाता रहता था। शनिवार रात करीब सवा 11 बजे वह पत्नी के फ्लैट पर पहुंचा। दरवाजा न खोलने पर गाली गलौज करने लगा। इस पर शिवानी ने दरवाजा खोला तो वह उन्हें बुरी तरह से पीटने लगा। 

आदित्य फ्लैट के भीतर शिवानी पर बर्बरता कर रहा था… पड़ोसी शहनवाज के बेटे ने चीखों की आवाज सुनी…वह सभी वहां पहुंचे। आदित्य के बेटे ने दरवाजा खोला… भीतर देखा कि शिवानी खून से लथपथ बेदम पड़ी हैं। आदित्य ने हाथों उसका गला जकड़ रखा है। बेटा-बेटी उसके पैरों में पड़कर मां की जान बख्शने के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। 

 

#बप #बन #हवनपर #पकडकर #बटबट #म #क #जन #बखशन #क #लए #करत #रह #मननत #नरदय #आदतय #क #न #पसज #दल #Lucknow #Crime #News #Wife #Strangled #Death #Husband #Front #Kids #Details #Hindi