बदायूं में दर्दनाक हादसा:सिलिंडर में आग लगने से जिंदा जले पिता और दो मासूम, गैस लीक होने से हुई दुर्घटना – Two Children Including Father Died Due To Cylinder Fire In Badaun S Ujhani
पिता समेत दो मासूमों की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के उझानी कस्बे के मोहल्ला गद्दी टोला में गुरुवार रात मकान की दूसरी मंजिल पर गैस सिलिंडर में आग लगने से सुखपाल मौर्य (35) और उनके बेटे गोपाल मौर्य (8) व यश (5) की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और वृद्ध मां आंशिक रूप से झुलस गईं। ऊपरी मंजिल के कमरे का सारा सामान भी जल गया। नीचे रह रहे परिवार वालों ने जैसे-तैसे आग बुझाई। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस की मोर्चरी में रखवा दिया है।